भोपाल। भोपाल मंडल ने यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है. अब यात्रियों को भोपाल स्टेशन पर ही इलाज मिल सकेगा. पीपीपी मॉडल के तहत भोपाल मंडल ने एक निजी अस्पताल से समझौते के तहत इसकी शुरुआत की है. प्लेटफार्म नंबर एक पर इमरजेंसी क्लीनिक बनाया गया है, जहां पर कई तरह के जांच और इलाज हो सकेंगे.
न्यूनतम फीस पर मिलेगा इलाज
यात्रियों को अपने इलाज के लिए न्यूनतम फीस देनी होगी जो रेलवे के तहत नियम बनाए गए हैं. अगर रेलवे के लिए यात्री लापरवाही के कारण किसी भी यात्रा की तबीयत खराब होती है तो इसका खर्चा रेलवे ही उठाएगा.
24 घंटे मौजूद रहेंगे डॉक्टर
इमरजेंसी क्लीनिक में 24 घंटे एक डॉक्टर मौजूद रहेगा. इसके साथ ही एक नर्स और एक पैरामेडिकल स्टाफ भी मौजूद रहेगा, जो मरीज की 24 घंटे निगरानी रखेगा. अगर किसी भी मरीज की ज्यादा तबीयत खराब होती है तो उसे हॉस्पिटल ले जाया जाएगा जो रेलवे स्टेशन के कुछ ही दूरी पर है.
भोपाल मंडल के डीआरएम उदय बोनवनकर ने बताया कि लंबे समय से इसकी मांग की जा रही थी. इसकी शुरुआत होने के बाद अब यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा.