ETV Bharat / state

बिजली विभाग में अब सेल्फी से लगेगी अटेंडेंस, फोटो नहीं भेजी तो कटेगी सैलरी

author img

By

Published : Jun 17, 2020, 9:02 AM IST

बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को बायोमेट्रिक मशीन की जगह अब सेल्फी लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी, विभाग के एप प्रयास के जरिए ये सेल्फी ली जाएगी.

electricity employees attendance will be through selfie
कर्मचारियों को सेल्फी के जरीए लगानी होगी अटेंडेंस

भोपाल। कोविड-19 से बचाव के लिए तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में राजधानी में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच बिजली विभाग भी पूरी सतर्कता के साथ कार्य कर रहा है. यही वजह है कि विभाग में कर्मचारियों की हाजिरी के लिए एक नया तरीका निकाला गया है, जिसके तहत कर्मचारियों को अब सेल्फी लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी. कोरोना वायरस से बचाव के लिए यह कदम उठाया गया है.

सेल्फी से ली जायेगी अटेंडेंस

अब मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के कर्मचारी सेल्फी से अपनी अटेंडेंस लगाएंगे. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कोविड-19 के चलते उत्पन्न परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कंपनी के अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए कंपनी में बायोमेट्रिक प्रणाली की वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में सेल्फी आधारित उपस्थिति प्रणाली लागू की है.

'प्रयास एप' के माध्यम से लेनी होगी सेल्फी

अगर इस नई प्रणाली को नहीं माना गया तो कर्मचारियों और अधिकारियों की सैलरी काट दी जायेगी. इस प्रणाली में उपस्थिति दर्ज करने के लिए कर्मचारियों को अपने कार्यालय में निर्धारित शिफ्ट और समय पर उपस्थित होकर खुद के मोबाइल फोन से कंपनी के 'प्रयास एप' के माध्यम से सेल्फी लेकर अपनी मौजूदगी दर्ज करानी होगी. कार्यालय छोड़ते समय भी इसी प्रक्रिया का पालन करना होगा. कार्मिक ऐसे स्थान से सेल्फी लेंगे, जहां से उनके बैठने का स्थान और कार्य करने का स्थान स्पष्ट नजर आ सके. इस संबंध में कंपनी ने आदेश जारी कर दिए हैं.

भोपाल। कोविड-19 से बचाव के लिए तरह-तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में राजधानी में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच बिजली विभाग भी पूरी सतर्कता के साथ कार्य कर रहा है. यही वजह है कि विभाग में कर्मचारियों की हाजिरी के लिए एक नया तरीका निकाला गया है, जिसके तहत कर्मचारियों को अब सेल्फी लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी. कोरोना वायरस से बचाव के लिए यह कदम उठाया गया है.

सेल्फी से ली जायेगी अटेंडेंस

अब मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के कर्मचारी सेल्फी से अपनी अटेंडेंस लगाएंगे. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कोविड-19 के चलते उत्पन्न परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कंपनी के अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए कंपनी में बायोमेट्रिक प्रणाली की वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में सेल्फी आधारित उपस्थिति प्रणाली लागू की है.

'प्रयास एप' के माध्यम से लेनी होगी सेल्फी

अगर इस नई प्रणाली को नहीं माना गया तो कर्मचारियों और अधिकारियों की सैलरी काट दी जायेगी. इस प्रणाली में उपस्थिति दर्ज करने के लिए कर्मचारियों को अपने कार्यालय में निर्धारित शिफ्ट और समय पर उपस्थित होकर खुद के मोबाइल फोन से कंपनी के 'प्रयास एप' के माध्यम से सेल्फी लेकर अपनी मौजूदगी दर्ज करानी होगी. कार्यालय छोड़ते समय भी इसी प्रक्रिया का पालन करना होगा. कार्मिक ऐसे स्थान से सेल्फी लेंगे, जहां से उनके बैठने का स्थान और कार्य करने का स्थान स्पष्ट नजर आ सके. इस संबंध में कंपनी ने आदेश जारी कर दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.