भोपाल। राजधानी में बिजली विभाग के अधिकारी द्वारा बंदूकधारियों के साथ मिलकर एक किसान के घर बकाया बिजली बिल वसूलने का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो बैरसिया तहसील के नजीराबाद इलाके का बताया जा रहा है.
दरअसल, इन दिनों बिजली विभाग द्वारा बकाया बिजली के बिलों की वसूली की जा रही है, जिसके लिए एसएएफ और सीआरपीएफ के रिटायर्ड जवानों को अनुबंध पर रखा जा रहा है, जो बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की बिजली वसूली के दौरान सुरक्षा कर रहे हैं. वसूली के वक्त बिजली विभाग के अधिकारी बिजली बिल जमा नहीं करने पर संबंधित व्यक्ति का ट्रैक्टर, बाइक या फिर पानी की मोटर कुर्क कर रहे हैं.
मामले की जानकारी लगते ही आरटीआई कार्यकर्ता अजय दुबे ने अपने फेसबुक अकाउंट से वीडियो शेयर किया है, जिसमें लिखा है कि ‘किसान से ऋण वसूली मानसून में तो मत करो. बैरसिया के गांवों का दृश्य. क्या ऐसे बंदूकधारी जवान मंत्री प्रद्युम्न तोमर के यहां भी वसूली करने गए थे ?’, दरअसल अजय दुबे का मतलब था कि क्या मंत्री के भाई के घर भी बंदूकधारियों को लेकर वसूली की गई थी और उनकी संपत्ति कुर्क की गई थी.
दरअसल, प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के भाई की क्रेशर पर बिजली विभाग का 95 लाख रुपये का बिल बकाया है. मामला सोशल मीडिया में आने के बाद प्रद्युमन सिंह तोमर ने बिजली अधिकारियों को निर्देश दिए थे, जिसके बाद बिजली अधिकारियों ने उनके भाई की क्रेशर की बिजली काटी थी. इस वायरल हो रहे वीडियो को शेयर करते हुए आरटीआई कार्यकर्ता अजय दुबे ने बिजली विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए लिखा कि, 'क्या यह बर्ताव जो छोटे गरीब किसानों के साथ हो रहा है क्या वही बर्ताव मंत्री के भाई पर भी हो रहा है, जिन पर 95 लाख रुपये बकाया था.'