भोपाल। चुनावी व्यस्तता के बीच शिवराज कैबिनेट की बैठक आज प्रस्तावित है, कैबिनेट की बैठक में बिजली कंपनियों को करीब 1200 करोड़ रुपए की सब्सिडी दिए जाने का प्रस्ताव रखा जाएगा, चुनावी व्यस्तताओं की वजह से कैबिनेट की बैठक वर्चुअल तरीके से होगी, कैबिनेट बैठक सुबह 9:30 बजे होगी, जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अलीराजपुर जिले के जोबट विधानसभा क्षेत्र का चुनावी दौरा करने के लिए रवाना होंगे.
सतना में कांग्रेस के Election Control Room पर छापा! चुनाव आयोग की टीम कर रही खर्च का हिसाब किताब
बैठक में ही पता चलेंगे मंत्रियों को प्रस्ताव
चुनावी व्यस्तता की वजह से मंत्रियों तक रात 10:30 बजे तक कैबिनेट का प्रस्ताव नहीं पहुंच सका है, इस कारण कई और प्रस्ताव कैबिनेट के एजेंडे में शामिल नहीं हो सके हैं. इन्हें कैबिनेट बैठक में ही प्रस्तुत किए जाने की संभावना है. बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह मंत्रालय में एक्चुअल तरीके से बैठक में शामिल होंगे, बाकी मंत्री अपने क्षेत्रों से वर्चुअल तरीके से बैठक में शामिल होंगे.