भोपाल। राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह ने बैठक में कहा कि 2 हफ्ते के भीतर चुनाव कराने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. इसमें सभी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. पंचायत जिला और जनपद के चुनाव मतपत्रों से होंगे. राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर कलेक्टरों से चुनावी तैयारियों पर चर्चा की. बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, डीजीपी सुधीर सक्सेना और गृह विभाग के एसीएस राजेश राजौरा उपस्थित थे.
2 हफ्ते के भीतर नोटिफिकेशन : बैठक में आयुक्त ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आधार पर 2 हफ्ते के भीतर चुनाव कराने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा आयोग चुनाव कराने के लिए पूरी तरह से तैयार है. पहले नगरीय निकाय चुनाव होंगे या पंचायत चुनाव इसकी स्थिति नोटिफिकेशन के साथ स्पष्ट हो जाएगी. बताया जा रहा है कि कलेक्टरों को संकेत मिले हैं कि पहले नगरीय निकाय चुनाव कराए जाएंगे क्योंकि पंचायत जिला और जनपद के चुनाव मतपत्रों के जरिए कराए जा सकते है.
पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण बाकी : बैठक में राज्य निर्वाचन आयुक्त बीपी सिंह ने कहा कि नगरी निकाय में आरक्षण परिसीमन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है लेकिन पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण होना बाकी है. आयोग ने कलेक्टरों को निर्देशित किया है कि जिलों में चुनाव संबंधी पूरी तैयारी कर चुनाव कार्य के लिए ड्यूटी लगाने का काम करें. आयोग ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट गाइडलाइन के आधार पर तय समय सीमा में चुनाव कराने का काम किया जाएगा. (Elections of councilors before sarpanch) (commission given indications to collectors)