भोपाल| बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा के जीवन पर बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म पर चुनाव आयोग ने रोक लगा दी है. आयोग ने इस फिल्म को आचार संहिता का उल्लंघन करार देते हुआ रोक लगाने का फैसला किया है.
भारत विचार मंच ने प्रज्ञा के समर्थन में राजीव पांडेय की फिल्म 'भगवा एक भ्रमजाल' की रिलीज के लिए कार्यक्रम आयोजित किया था. लेकिन चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बीच कार्यक्रम में पहुंच कर इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म को रिलीज होने से पहले ही रोक लगा दी.
भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेसी दिग्गज दिग्विजय सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ रहीं साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पिछले कुछ दिनों से अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं. बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने चुनाव आयोग से इस फिल्म की रोक की मांग की थी.