भोपाल/इंदौर। मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान(manit bhopal) के छात्रों को इस साल कोरोना के चलते जॉब प्लेसमेंट कम मिले हैं. लेकिन इसके बाद भी इस बार 44 लाख का पैकेज सबसे बड़ा प्लेसमेंट ऑफर रहा. वहीं पिछले साल यह पैकेज 55 लाख से ऊपर गया था. पिछले साल की तुलना में इस बार 15 प्रतिशत प्लेसमेंट कम हुए हैं. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) इंदौर में प्लेसमेंट में कोई कमी नहीं आई है. इस साल छात्रों के औसत वेतन में 3 प्रतिशत की वृद्धि भी हुई है.
जॉब प्लेसमेंट पर कोरोना का असर
मैनिट में इस बार ऑनलाइन हुए प्लेसमेंट में 550 स्टूडेंट्स को जॉब आफर मिले. पिछले साल 820 स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर मिले थे. कोरोना के चलते प्लेसमेंट में कोर ब्रांच मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और केमिकल पर ज्यादा असर रहा. इन ब्रांच से 40 से 50 प्रतिशत ही प्लेसमेंट हुआ है. वहीं सीएस और आईटी में प्लेसमेंट का प्रतिशत 90 से 95 प्रतिशत रहा है. मैनिट की प्लेसमेंट आफिसर प्रो.अरुणा सक्सेना का कहना है कि कोरोना ने प्लेसमेंट को काफी प्रभावित किया है. इंडस्ट्रीज बंद होने से मेकेनिकल ब्रांच के स्टूडेंट्स को कम प्लेसमेंट मिल पाया है.
बातचीत नहीं करेगी सरकार तो 30 जून से करेंगे अनिश्चुितकालीन हड़ताल- नर्स एसोसिएशन
इस साल पैकेज ऑफर रहा कम
प्रो अरुणा सक्सेना ने बताया कि पिछले साल आद्या शर्मा को गूगल में 55 लाख के पैकेज का प्लेसमेंट के जरिए आफर मिला था. वहीं इस साल पुरंजय बहल और अम्मार अल्वी को माइक्रोसाफ्ट में 44 लाख रुपए के पैकेज ऑफर हुआ है. कोरोना काल में यह अब तक का सबसे बड़ा पैकेज है.
टेस्ट में लगे 3 से 4 घंटे
मैनिट की प्लेसमेंट ऑफिसर के मुताबिक कोरोना के कारण इस साल प्लेसमेंट के लिए कंपनियों ने ऑनलाइन टेस्ट लिए. इन टेस्ट में स्टूडेंट्स को 3 से 4 घंटे तक का समय लगा. जबकि इससे पहले ये टेस्ट महज 45 मिनिट से 1 घंटे में हो जाते थे. सब्जेक्टिव और कोडिंग बेस्ड राउंड में दो तरह से टेस्ट लिए गए. जिनमें समय अधिक लगने से स्टूडेंट्स को काफी परेशानी झेलना पड़ी.
इस साल कम हुए प्लेसमेंट
जानकारी के मुताबिक, साल 2017-18 में 719, साल 2018-19 में 776 और 2019-20 में 820 स्टूडेंट को जॉब प्लेसमेंट मिली. इस हिसाब से 2020-21 में 550 स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर मिला है. इस तरह देखा जाए तो 2017 से 2020 तक लगातार जॉब प्लेसमेंट में ग्रोथ हो रही थी. लेकिन 2020-21 में जॉब प्लेसमेंट में कमी आई है.
IIM में औसत पैकेज में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी
IIM इंदौर में इस बार ऑनलाइन हुए प्लेसमेंट में स्टूडेंट्स को अच्छा पैकेज मिला है. कोरोना काल के बाद भी 210 से ज्यादा कंपनी ने छात्रों को रिक्रूट किया. इस साल औसत पैकेज करीब 23.6 लाख रुपए प्रति वर्ष रहा. बैच से टॉप-100 छात्रों का वेतन 33 लाख रुपए साल रहा. ऑफलाइन से ऑनलाइन मोड पर आने के बाद भी पढ़ाई और प्लेसमेंट पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. जिसका नतीजा है कि छात्रों के औसत पैकेज में तीन प्रतिशत की वृद्धि हुई.