भोपाल। उच्च शिक्षा विभाग ने देर रात मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित सहायक अध्यापकों की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं. सरकार ने कुछ दिनों पहले ही मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित सहायक प्राध्यापक के नियुक्ति आदेश जारी किए थे और बाकी बचे हुए सभी सहायक अध्यापकों की नियुक्ति के आदेश जारी करने का आश्वासन दिया था. इससे पहले जारी की गई सूची में उच्च शिक्षा विभाग ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित 833 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति के आदेश जारी किए गए थे.
सहायक अध्यापकों की नियुक्ति आदेश में भौतिक शास्त्र, अंग्रेजी, विधि, संस्कृत और प्राणी शास्त्र और विज्ञान विषय के सहायक अध्यापक शामिल किए गए हैं. इनमें विधि विषय के 115, अंग्रेजी के 111, भौतिक शास्त्र के 176, संस्कृत के 19 और प्राणी शास्त्र विषय के 175 सहायक अध्यापकों को प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों में नियुक्ति दी गई है. ये नियुक्ति 2 साल के प्रोबेशन पर होगी. इस अवधि में उन्हें प्रारंभिक वेतन 57 हजार 700 रुपए मिलेंगे.
बता दें कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग से चयनित सहायक अध्यापकों की संख्या 2800 से ज्यादा है, जिन्हें अपनी नियुक्ति का लंबे समय से इंतजार था, लेकिन उन्हें नियुक्ति नहीं दी जा रही थी. कुछ दिनों पहले ही इनके संगठन ने मंत्री जीतू पटवारी के विधानसभा क्षेत्र राऊ से भोपाल तक पदयात्रा निकाली थी.
पदयात्रा के बाद सहायक प्राध्यापकों ने अपना आंदोलन जारी रखा और मुंडन कराकर विरोध दर्ज कराया था. इस विरोध के बाद ही सरकार ने उन्हें भरोसा दिया था कि उनकी नियुक्ति के आदेश जल्द ही जारी हो जाएंगे.