भोपाल। शहर की आबोहवा को बेहतर बनाने के लिए ई-वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए रजिस्ट्रेशन फीस को 7 से घटाकर एक प्रतिशत कर दिया गया है. संभागीय कमिश्नर कल्पना श्रीवास्तव की अध्यक्षता में भोपाल और मंडीदीप के जल एवं वायु गुणवत्ता में सुधार और ग्रीन भोपाल कूल संबंधी बैठक में अब तक हुए कार्यों की समीक्षा की गई.
कमिश्नर ने पुलिस और नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे 15 दिन में भोपाल शहर को अवैध पार्किंग और पार्किंग माफिया से मुक्त कराएं. नगर निगम से कहा गया है कि वे मल्टीलेवल पार्किंग के साथ ही चिन्हित 37 व्यस्ततम क्षेत्रों में स्मार्ट पार्किंग व्यवस्था का सुचारू रूप से संचालन करें और लोगों से भी सहयोग लें.
हटाए जाएंगे 15 साल पुराने वाहन
कमिश्नर ने परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि वे शहर में सार्वजनिक यातायात में लगे डीजल वाहनों को सड़कों से हटाएं और 15 साल पुराने वाहनों का संचालन भी रोकें. नगर निगम के अपर आयुक्त मयंक वर्मा ने बताया कि भोपाल में जल्दी ही 150 इलेक्ट्रिक वाहन का सार्वजनिक यातायात में संचालन किया जाएगा.
मंडीदीप में बनेगी ट्रकों की पार्किंग
मंडीदीप में पर्यावरण को बेहतर बनाने पर भी चर्चा हुई. औद्योगिक विकास निगम के महाप्रबंधक ने बताया कि मंडीदीप इंडस्ट्रियल एरिया में प्रदूषण कम करने की दिशा में एकेवीएन द्वारा 12 एकड़ में ट्रकों की पार्किंग बनाई गई है, जिसमें एक साथ 305 ट्रक पार्क हो सकेंगे.