भोपाल। पूरे प्रदेश में उत्तरी हवाओं ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी हवाओं के चलने से तापमान में गिरावट का दौर जारी है. हालांकि प्रदेश के आस-पास के इलाकों में बनने वाले पश्चिमी विक्षोभ के कारण शहर समेत आस-पास इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी हवाओं के कारण पूरे प्रदेश में मौसम में गिरावट है. इस वजह से सर्द हवाओं का रूख देखने को मिल रहा है. वहीं मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने बताया कि प्रदेश के आसपास पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है, जिसके प्रभाव से राजधानी और प्रदेश के आसपास के कई हिस्सों में बादल छाने के साथ ही हल्की बारिश होने की भी आशंका बनी हुई है.
मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक सर्वाधिक न्यूनतम तापमान उमरिया में 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं शहर में अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री के आसपास बना हुआ है. साथ ही हवाएं भी 12 से 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं.