भोपाल। कोरोना वायरस की वजह से देश भर में चल रहे लॉक डाउन का एक असर घर के अंदर की हवा की गुणवत्ता पर भी पड़ रहा है. लॉकडाउन की वजह से लगातार घर के बंद रहने और लोगों के घर के अंदर रहने की वजह से एयर क्वालिटी इंडेक्स बाहर की हवा से दोगुना प्रदूषित है. इसका खुलासा पर्यावरण विद् सुभाष सी पांडे द्वारा एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग सिस्टम से की गई रीडिंग से हुआ है.
पर्यावरण विद् सुभाष पांडे के मुताबिक उन्होंने भोपाल के चूना भट्टी स्थित कॉलोनी कंफर्ट गार्ड और कोलार स्थित गार्डन रेसीडेंसी में सुबह साढ़े 12 बजे रीडिंग ली.इस समय यहां पीएम 10:23 दर्ज किया गया.
इसके बाद इसी समय घर के अंदर पीएम 2.5:24 और बाहर पीएम 10: 45 रीडिंग दर्ज हुई. जाहिर है घर के अंदर बाहर की अपेक्षा हवा की क्वालिटी ज्यादा खराब है. पर्यावरणविद् इसकी एक बड़ी वजह लोगों का घरों में रहने को मानते हैं. इसकी वजह से कार्बन डाई ऑक्साइड आदि का उत्सर्जन ज्यादा हो रहा है. साथ ही खाना बनाते समय भी तमाम गैंसे घर के वातावरण में मिल जाती हैं. उनके मुताबिक लोगों को कोशिश करनी चाहिए कि कुछ समय घर की खिड़की दरवाजों को खुला रखें.