ETV Bharat / state

भोपाल में गर्मी के चलते 19 जून के बाद ही खुलेंगे स्कूल, कलेक्टर ने बढ़ाई छुट्टी

author img

By

Published : Jun 10, 2023, 10:45 PM IST

भोपाल में गर्मी को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियां का समय बढ़ा दिया गया है. भोपाल में 19 जून तक स्कूलों में छुट्टियां रहेंगी. भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं.

School holiday in bhopal
भोपाल में स्कूलों की छुट्टी

भोपाल। एमपी की राजधानी भोपाल में 15 जून तक सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों की ग्रीष्मकालीन छुट्टियां थी. 15 जून के बाद से स्कूल लगने थे लेकिन लगातार भयावह होती जा रही गर्मी के चलते अब छुट्टियों के दिन बढ़ा दिए गए हैं. भोपाल में शनिवार को भी तापमान 41 डिग्री के आसपास रहा. जिसके बाद कलेक्टर भोपाल आशीष सिंह ने स्कूलों की छुट्टियों के दिन बढ़ा दिए हैं अब यह छुट्टियां 19 जून तक रहेगी, जिसके बाद ही स्कूल खोले जाएंगे.

दरअसल इस बार मई में इतनी गर्मी नहीं पड़ी, जितनी उम्मीद की जा रही थी. वह लगातार बारिश का दौर भी जारी रहा, लेकिन पिछले कुछ दिनों से तापमान में एकदम से बढ़ोतरी देखी जा रही है. नौतपा की शुरुआत में भी बारिश ने अपना असर दिखाया था और मौसम में ठंडक घुल गई थी लेकिन धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी का असर नज़र आने लगा है. लू की चपेट के साथ ही झुलसा देने वाली गर्मी लोगों को परेशान कर रही है.

School holiday in bhopal
भोपाल में स्कूलों की छुट्टी

तापमान में बढ़ोतरी जारी: भोपाल में शनिवार को भी तापमान 41 डिग्री के आसपास ही रहा, ऐसे में भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने स्कूलों में बच्चों की छुट्टियों के दिन बढ़ा दिए हैं. कलेक्टर आशीष सिंह का कहना है कि जिस तरह से लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही है ,ऐसे में बच्चे अगर स्कूल जाएंगे तो निश्चित ही लू की चपेट में भी आ सकते हैं और बीमारियों का शिकार भी हो सकते हैं. इसी को देखते हुए छुट्टियों के दिन 19 जून तक कर दिए गए हैं. 19 जून के बाद ही सभी शासकीय और अशासकीय स्कूल लगाए जाने के निर्देश हैं.

मानसून में देरी बनी वजह: वहीं इस बार मानसून भी थोड़ा आगे की और खिसक गया है वैसे तो 15 जून के आसपास मध्य प्रदेश के कई जिलों में मानसून अपनी आमद दर्ज करा देता है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि मानसून 19 या 20 जून के बाद ही मध्यप्रदेश में अपना असर दिखाएगा. प्री मानसून एक्टिविटीज भी शुरू हो जाएंगी, जिसके बाद लगातार तापमान में गिरावट भी दर्ज की जाएगी. इसी को देखते हुए भोपाल कलेक्टर ने यह आदेश जारी किए हैं.

भोपाल। एमपी की राजधानी भोपाल में 15 जून तक सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों की ग्रीष्मकालीन छुट्टियां थी. 15 जून के बाद से स्कूल लगने थे लेकिन लगातार भयावह होती जा रही गर्मी के चलते अब छुट्टियों के दिन बढ़ा दिए गए हैं. भोपाल में शनिवार को भी तापमान 41 डिग्री के आसपास रहा. जिसके बाद कलेक्टर भोपाल आशीष सिंह ने स्कूलों की छुट्टियों के दिन बढ़ा दिए हैं अब यह छुट्टियां 19 जून तक रहेगी, जिसके बाद ही स्कूल खोले जाएंगे.

दरअसल इस बार मई में इतनी गर्मी नहीं पड़ी, जितनी उम्मीद की जा रही थी. वह लगातार बारिश का दौर भी जारी रहा, लेकिन पिछले कुछ दिनों से तापमान में एकदम से बढ़ोतरी देखी जा रही है. नौतपा की शुरुआत में भी बारिश ने अपना असर दिखाया था और मौसम में ठंडक घुल गई थी लेकिन धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी का असर नज़र आने लगा है. लू की चपेट के साथ ही झुलसा देने वाली गर्मी लोगों को परेशान कर रही है.

School holiday in bhopal
भोपाल में स्कूलों की छुट्टी

तापमान में बढ़ोतरी जारी: भोपाल में शनिवार को भी तापमान 41 डिग्री के आसपास ही रहा, ऐसे में भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने स्कूलों में बच्चों की छुट्टियों के दिन बढ़ा दिए हैं. कलेक्टर आशीष सिंह का कहना है कि जिस तरह से लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही है ,ऐसे में बच्चे अगर स्कूल जाएंगे तो निश्चित ही लू की चपेट में भी आ सकते हैं और बीमारियों का शिकार भी हो सकते हैं. इसी को देखते हुए छुट्टियों के दिन 19 जून तक कर दिए गए हैं. 19 जून के बाद ही सभी शासकीय और अशासकीय स्कूल लगाए जाने के निर्देश हैं.

मानसून में देरी बनी वजह: वहीं इस बार मानसून भी थोड़ा आगे की और खिसक गया है वैसे तो 15 जून के आसपास मध्य प्रदेश के कई जिलों में मानसून अपनी आमद दर्ज करा देता है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि मानसून 19 या 20 जून के बाद ही मध्यप्रदेश में अपना असर दिखाएगा. प्री मानसून एक्टिविटीज भी शुरू हो जाएंगी, जिसके बाद लगातार तापमान में गिरावट भी दर्ज की जाएगी. इसी को देखते हुए भोपाल कलेक्टर ने यह आदेश जारी किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.