भोपाल/नई दिल्ली। सिखों को लेकर किए गए ट्वीट के चलते कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दरसल सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने दिग्विजय सिंह पर सिखों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है, जिसे लेकर कमेटी ने पुलिस में शिकायत दर्ज की है.
दरअसल मामला नांदेड से पंजाब लौटे कुछ सिख श्रद्धालुओं के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से शुरू हुआ था. दिग्विजिय सिंह ने इस विषय पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि
""Coronavirus: Sikh pilgrims pose fresh Covid-19 threat in Punjab - India News Any comparison with Tablighi Markaz?""
DSGMC ने जताया था ऐतराज
जिसके बाद DSGMC दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिग्विजय सिंह के बयान पर कड़ा एतराज जताया था. इस मामले को लेकर आज दिल्ली पुलिस को एक लिखित शिकायत दी गई है. जिसमें कांग्रेसी नेता पर सिखों की धार्मिक भावनाएं आहत करने के चलते कार्रवाई की मांग की गई है.
इससे पहले सिरसा ने कहा था कि कांग्रेस जानबूझकर सिखों पर कोरोना संक्रमण फैलाने का आरोप लगा रही है. जबकि इसमें बिल्कुल सच्चाई नहीं है. उन्होंने इसके पीछे कांग्रेस पार्टी की नीयत में खोट बताते हुए शिकायत दर्ज की है. जिसमें सिरसा ने लिखा है कि सिख हमेशा से मानवजाति की सेवा के लिए जाने जाते रहे हैं. और वह ऐसा कोई भी काम नहीं करेंगे जिससे मानव जाति को नुकसान पहुंचे.
साथ ही उन्होंने कहा कि सिखों के सेवा भाव को दरकिनार कर एक विशेष समूह के लोगों से उनकी तुलना करना गलत है. सिरसा ने दिल्ली पुलिस से दिग्विजय सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.