भोपाल। राजधानी में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुलती नजर आ रही है. पुलिस लगातार त्योहारों को लेकर शांति व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्थाओं की डिंगे हांक रही है, और पुलिस आला अधिकारियों का दावा है कि उन्होंने 2,500 से ज्यादा पुलिसकर्मी मैदान पर तैनात किया है, जिससे की राजधानी में सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनी रहे. वहीं दूसरी ओर हबीबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत शराब पीने के बाद नशे में धुत बदमाशों द्वारा आम लोगों की बेवजह पिटाई करने का मामला सामने आया है.
भोपाल के सबसे पॉश इलाका बीजेपी कार्यालय के सामने वाइन शॉप की दुकान पर शराब पीने के बाद बदमाश खुले आम लोगों से झगड़े कर आम लोगों की बेल्ट से पिटाई कर रहे हैं. जिले के हबीबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां बदमाशों ने शराब पीने के बाद नशे में धुत कर आने जाने वाले लोगों की बेवजह पिटाई कर दी. वहीं ऑटो में बैठी महिलाओं पर भी बेल्ट चलाएं और मारपीट की है. जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है.