भोपाल। सैफुद्दीन फैज ने स्वच्छ भारत स्वस्थ मिशन को साकार करते हुए भोपाल रेलवे स्टेशन पर कचरा बीनने का काम करते हैं. सैफुद्दीन लोगों से डस्टबीन में कचरा फेंकने को कहते हैं. वो लोगों से गीला कचरा हरे डिब्बे में और सूखा कचरा नीले डिब्बे में फेंकने को कहते हैं. सैफुद्दीन यह काम साल 2016 से लगातार कर रहे हैं.
रेल मे यात्रा करने वाले यात्री जो कचरा पटरियों पर फेंक देते हैं, उसे सैफुद्दीन उठाकर डस्टबिन में डालते हैं. मामले की जानकारी मिलने पर डीआरएम ने खुश होकर सैफुद्दीन फैज को बुलया और सम्मान किया.
सैफुद्दीन फैज का कहना है कि यह प्रेरणा उनको उनके धर्मगुरु से प्राप्त हुई है. सैफुद्दीन इस काम में को बड़े सि्ददत के साथ करते हैं. वो रेलवे स्टेशन के पास के बाद सिटी का भी रुख करते हैं जहां लोगों से लोगों से वो कचरे को डस्टबिन में ही फेंकेने की अपील करते हैं.