ETV Bharat / state

भोपाल का ये कचरा बीनने वाला है मिसाल, डीआरएम ने किया सम्मान - bhopal mp news

भोपाल के सैफुद्दीन फैज ने मोदी मिशन को साकार करते हुए अच्छे पहल की शुरुआत की है. सैफुद्दीन फैज भोपाल रेलवे स्टेशन पर रेल मे यात्रा करने वाले यात्रियों का कचरा पटरियों से उठकर डस्टबीन में डालने का काम करता हैं

भोपाल का ये कचरा बीनने वाला है मिसाल
author img

By

Published : Aug 11, 2019, 5:29 PM IST

भोपाल। सैफुद्दीन फैज ने स्वच्छ भारत स्वस्थ मिशन को साकार करते हुए भोपाल रेलवे स्टेशन पर कचरा बीनने का काम करते हैं. सैफुद्दीन लोगों से डस्टबीन में कचरा फेंकने को कहते हैं. वो लोगों से गीला कचरा हरे डिब्बे में और सूखा कचरा नीले डिब्बे में फेंकने को कहते हैं. सैफुद्दीन यह काम साल 2016 से लगातार कर रहे हैं.

भोपाल का ये कचरा बीनने वाला है मिसाल

रेल मे यात्रा करने वाले यात्री जो कचरा पटरियों पर फेंक देते हैं, उसे सैफुद्दीन उठाकर डस्टबिन में डालते हैं. मामले की जानकारी मिलने पर डीआरएम ने खुश होकर सैफुद्दीन फैज को बुलया और सम्मान किया.
सैफुद्दीन फैज का कहना है कि यह प्रेरणा उनको उनके धर्मगुरु से प्राप्त हुई है. सैफुद्दीन इस काम में को बड़े सि्ददत के साथ करते हैं. वो रेलवे स्टेशन के पास के बाद सिटी का भी रुख करते हैं जहां लोगों से लोगों से वो कचरे को डस्टबिन में ही फेंकेने की अपील करते हैं.

भोपाल। सैफुद्दीन फैज ने स्वच्छ भारत स्वस्थ मिशन को साकार करते हुए भोपाल रेलवे स्टेशन पर कचरा बीनने का काम करते हैं. सैफुद्दीन लोगों से डस्टबीन में कचरा फेंकने को कहते हैं. वो लोगों से गीला कचरा हरे डिब्बे में और सूखा कचरा नीले डिब्बे में फेंकने को कहते हैं. सैफुद्दीन यह काम साल 2016 से लगातार कर रहे हैं.

भोपाल का ये कचरा बीनने वाला है मिसाल

रेल मे यात्रा करने वाले यात्री जो कचरा पटरियों पर फेंक देते हैं, उसे सैफुद्दीन उठाकर डस्टबिन में डालते हैं. मामले की जानकारी मिलने पर डीआरएम ने खुश होकर सैफुद्दीन फैज को बुलया और सम्मान किया.
सैफुद्दीन फैज का कहना है कि यह प्रेरणा उनको उनके धर्मगुरु से प्राप्त हुई है. सैफुद्दीन इस काम में को बड़े सि्ददत के साथ करते हैं. वो रेलवे स्टेशन के पास के बाद सिटी का भी रुख करते हैं जहां लोगों से लोगों से वो कचरे को डस्टबिन में ही फेंकेने की अपील करते हैं.

Intro:स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत मिशन को साकार करते हुए एक व्यक्ति जिनका नाम सैफुद्दीन फैज है वे प्रतिदिन भोपाल रेलवे स्टेशन पर कचरा बिनते हैं और जनता से गुहार लगाते हैं कि वे कचरे को डस्टबीन में फेंके और उन्हें यह भी बताते हैं कि गीला कचरा हरे डिब्बे में फेंकना है Body:और सूखा कचरा नीले डिब्बे में फेंकना है,रेल मे यात्रा करने वाले यात्री जो कचरा पटरियों पर फेंक देते हैं वे उस कचरे को बिनते हैं फिर उसे डस्टबीन में डालने का काम करते हैं यह काम वे 2016से लगातार करते आ रहे हैं जैसे ही यह सूचना डीआरएम के पास पहुँची रविवार को उन्होंने सैफुद्दीन फैज का स्वागत किया।Conclusion:सैफुद्दीन फैज का कहना है कि यह प्रेरणा उनको उनके धर्मगुरु से प्राप्त हुई, है और वे इस काम में जुट गए, वे रेल्वे स्टेशन के बाद सिटी की तरफ चले जाते हैं और वहाँ भी लोगों से गुहार लगाते कि वे कचरा यथा स्थान पर फेंके स्वच्छ भारत और स्वस्थ भारत का मिशन साकार करें,,

बाईट : सैफुद्दीन फैज,

बाईट:उदय बोरवणकर, DRM
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.