भोपाल। कोराना संकट काल में लॉकडाउन की वजह से कई लोगों की नौकरियां चली गई. कई लोगों का रोजगार छीन गया. वहीं यात्री बसें नहीं चलने की वजह से बैरसिया के लगभग 200 चालक और परिचालक आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, जो शासन-प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. इसी के चलते चालक परिचालक संघ ने विधायक विष्णु खत्री को ज्ञापन सौंपकर आर्थिक मदद की मांग की है. साथ ही उनकी मांग को सीएम शिवराज सिंह तक पहुंचाने का अनुरोध किया गया है. इसके अलावा मांग पूरी नहीं होने पर हड़ताल की चेतावनी भी दी गई है.
दरअसल बैरसिया से भोपाल, बैरसिया से नजीराबाद, बैरसिया से नरसिंहगढ़, बैरसिया से विदिशा और बैरसिया से सिरोंज के लिए रोजाना 135 बसें चलती हैं, जिन पर लगभग 200 चालक और परिचालक काम करते हैं, लेकिन लॉकडाउन के चलते यात्री बसें चलना बंद हो गई हैं, तब से लेकर अबतक इन पर काम करने वाले चाहक और परिचालक बेरोजगार हो गए हैं.
लगातार आर्थिक तंगी से जूझने की वजह से चालक परिचालक संघ ने ज्ञापन सौंपकर शासन-प्रशासन से राहत राशि दिलाए जाने की मांग की है. ज्ञापन में चालक परिचालक संघ ने मांग की है की लॉकडाउन से लगभग अब तक 6 माह हो गए हैं.
बस मालिकों द्वारा कोई सहायता राशि नहीं दी गई है और ना ही कोई वेतन प्राप्त हुआ है. वहीं कोरोना बीमारी के चलते उनका जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. प्रशासन से आर्थिक मदद की गुहार लगाई गई, लेकिन कोई राहत नहीं मिली.
ज्ञापन के माध्यम से चालक परिचालक संघ ने विधायक से सहायता राशि प्रदान करवाने की मांग की है. साथ ही मदद नहीं मिलने पर हड़ताल की चेतावनी दी है. इस मामले में विधायक विष्णु खत्री का कहना है कि इनकी जायज मांगे हैं, जिसको लेकर मंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिखा जाएगा.