भोपाल। ड्रीम भोपाल ग्रीन भोपाल सोशल एंड एनवायरनमेंट वेलफेयर फाउंडेशन बीते तीन साल से पौधरोपण के साथ ही पर्यावरण संरक्षण और समाज सेवा के क्षेत्र में कार्यरत है. फाउंडेशन ने कोविड काल के दौरान उल्लेखनीय काम करने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं, नगर निगम कर्मचारी, डॉक्टर्स, पुलिस कर्मचारी, मीडिया, शासन के कर्मचारियों को सम्मानित किया है. इन लोगों ने दोनों कोविड लहरों के दौरान जमीनी स्तर पर काम किया है.
कई क्षेत्रों की हस्तियां सम्मानित : ड्रीम भोपाल ग्रीन भोपाल सोशल एंड एनवायरनमेंट वेलफेयर फाउंडेशन के फाउंडर स्पर्श द्विवेदी ने बताया कि विगत दो वर्षों से यह समारोह कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में संस्था के माध्यम से आयोजित करवाया जाता है. इस वर्ष भी समाज के विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय काम करने वालों को सम्मानित किया गया. समाज सेवा, शिक्षा, स्वास्थ, कला, युवा उद्यमी, मीडिया, पर्यावरण, खेल, पर्यावरण के क्षेत्रों से जुड़ी 75 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया.
मंत्री विश्वास सारंग ने की सराहना : समारोह में मुख्य अतिथि चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, विशिष्ट अतिथि महापौर मालती राय, कलेक्टर भोपाल अविनाश लवानिया, पूर्व सांसद आलोक संजर व डीसीपी विनीत कपूर मौजूद रहे. मुख्य अतिथि मंत्री विश्वास सारंग ने सबका उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आप भोपाल की नींव है और अपने क्षेत्र में कार्य करते हुए भोपाल का नाम रोशन कर रहे हैं. महापौर मालती राय ने आयोजक ड्रीम भोपाल ग्रीन भोपाल की सराहना की.
सर्व ब्राह्मण युवा संगठन ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित
इन्हें किया गया सम्मानित : जीआरपी से विक्रम सिंह ने एक महिला को ट्रेन के नीचे से निकालकर उसकी जान बचाई थी. अशरफ व महेंद्र पाल ईदगाह प्लांट में कार्यरत हैं. इंटरनेशनल शूटर आशी चौकसे, क्रिकेटर सौम्या तिवारी, लेखक सुधीर आजाद, डॉक्टर रीनू यादव, आर्ट में रश्मि गोल्या व सपना सिंह परमार, समाज सेवा में गौरव महासे, युवा उद्यमी अरनव गुप्ता, रवि तिवारी व मिनी जंगल बनाने वाली साक्षी भारद्वाज सहित 75 लोगों को सम्मानित किया गया. समारोह में इसके साथ ही उपलब्धियों के लिए कैलेंडर का भी अनावरण किया गया.