भोपाल। शहर के विकास का मसौदा यानि मास्टर प्लान 2031 का ड्राफ्ट गुरुवार को ऑनलाइन कर सार्वजनिक कर दिया जाएगा. प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री जयवर्धन सिंह मिंटो हॉल में आयोजित कार्यक्रम में इस मसौदे को जारी करेंगे.
इस बार मास्टर प्लान का ड्राफ्ट ऑनलाइन ही जारी होगा. मसौदे पर लोगों से एक महीने तक दावे आपत्तियां और सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे. दावे-आपत्तियों के निराकरण के बाद शहर का मास्टर प्लान लागू होगा. मौजूदा मास्टर प्लान वर्ष 1995 में बना था. यह दस साल के लिए था. इसके बाद टीएनसीपी ने अगस्त 2009 में मास्टर प्लान 2021 का मसौदा जारी किया, जिसमें लागू किए गए प्रावधानों पर काफी कड़ी आपत्तियां आने के बाद तत्कालीन बीजेपी सरकार ने इसे वापस करा दिया था.
मास्टर प्लान को लेकर नगरीय विकास विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे ने पिछले महीने मुख्यमंत्री कमलनाथ को मास्टर प्लान के मसौदे का प्रेजेंटेशन दिया था. सीएम ने इस पर संतोष जताते हुए कुछ सुझाव दिए थे. उन्होंने लैकफ्रंट डेवलपमेंट, बेसमेंट में पार्किंग की बात कही थी और टूरिस्ट स्पॉट के लिए अलग से योजना बनाने के लिए कहा था. मुख्यमंत्री के बाद स्थानीय मंत्री को भी मास्टर प्लान का मसौदा दिखाया गया था.