भोपाल। बीजेपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज किया गया है, जिस पर सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने कड़ी टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि यदि कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है तो मामले की जांच कर जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लाठी-डंडे लेकर आने के मामले में उन्होंने कहा कि बीजेपी की प्रवृत्ति ही इस तरह की है. मंत्री ने कहा कि यदि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ बिना अपराध कार्रवाई की गई है तो उसकी जांच की जाएगी. कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर बीजेपी वालों ने हमला किया है तो कार्रवाई के लिए पुलिस को आदेश दिए जाएंगे.
गोविंद सिंह ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी की संस्कृति ही ऐसी है कि वे डंडे चलाएं, आतंक फैलाएं. केंद्र की पूरी सरकार सिर्फ विघटन कराने में विश्वास रखती है. ऐसा ही उन्होंने मध्य प्रदेश में किया है. कांग्रेस के विधायकों का अपहरण कर उन्हें कर्नाटक में रखा है और सरकार गिराने की कोशिश कर रहे हैं. यहां तक कि विधायकों के पिता और भाई को भी उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा है.
मोदी सरकार ने पूरे देश में आतंक का माहौल बना रखा है, सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई को लेकर फिलहाल कुछ भी बोलने से इनकार किया है, उन्होंने कहा कि कोर्ट का जो निर्णय होगा वो उन्हें स्वीकार होगा.