भोपाल। लॉकडाउन के बाद अनलॉक में अब धीरे धीरे पर्यटक स्थल खुल रहे है. राजधानी में अनलॉक के बाद लगभग सभी बाजार, शॉपिंग मॉल्स , होटल्स, लॉन्ज खुल चुके हैं, लॉकडाउन में जो व्यवसाय बंद पड़े थे वो दोबारा शुरू हो चुके हैं, अनलॉक में खाने पीने की दुकान ओर कपड़ा बाजार तो 3 माह पहले ही खुल चुके, लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रदेश के मनोरंजन वाले स्थलों को अनलॉक में नहीं खोला गया था, लेकिन अब 7 माह बाद मनोरंजन के स्थलों को भी धीरे-धीरे खोला जा रहा है. भारत सरकार की गाइडलाइन के बाद आज से सिनेमाघरों को खुलने की इजाजत मिल चुकी है वहीं राजधानी का सैर सपाटा पार्क भी पर्यटकों के लिए आज से खुल चुका है.
दरअसल, कोरोना संक्रमण की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के बाद से ही सैर सपाटा पूरी तरह से बंद था, जिसे अनलॉक 5 में राहत मिल चुकी है और पर्यटकों के लिए सैर सपाटा खुल चुका है.