ETV Bharat / state

ऑक्सीजन खत्म होने से 70 बच्चों की मौत का मामला: डॉक्टर कफील ने योगी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप - Serious allegations on Yogi Government

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 60 से अधिक बच्चों की मौत के मामले में निलंबित किए गए डॉक्टर कफील खान को जांच रिपोर्ट में दोषी नहीं माना गया है, जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

डॉक्टर कफिल ने योगी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
author img

By

Published : Oct 29, 2019, 5:17 PM IST

भोपाल। उत्तरप्रदेश के गोरखपुर स्थित बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन खत्म होंने से 70 बच्चों की मौत हो गई थी. इस मामले में यूपी सरकार नें डॉक्टर कफील को दोषी मानते हुए जेल भेज दिया था. नौ महीने जेल में रहने के बाद डॉक्टर कफील मंगलवार को कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के साथ राजधानी भोपाल में मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान डॉक्टर कफील नें खुद को निर्दोष बताते हुए योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

डॉक्टर कफिल ने योगी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

उत्तर प्रदेश के डॉक्टर कफिल नें योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, सरकार ने तत्कालीन मंत्री आशुतोष टंडन को बचाने के लिए मुझ पर तमाम आरोप लगाए गए थे. 22 अगस्त 2017 को योगी सरकार ने जो जांच रिपोर्ट जारी की है, उसे 2 साल तक रोक कर रखा गया था. 18 अप्रैल 2019 को इस रिपोर्ट को सरकार को सौंप दिया गया था, जांच रिपोर्ट में मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं.

डॉक्टर कफील ने कहा कि मेरे उपर सोशल मीडिया पर सरकार के खिलाफ बोले जाने के आरोप लगाकर केस बनाया गया है. डॉक्टर कफील ने तत्कालीन मंत्री आशुतोष टंडन और प्रमुख सचिव स्वाथ्य को इस मामले के लिए जिम्मेदार बताया है. साथ ही इस पूरी घटना की सीबीआई जांच की मांग भी की है.

डॉक्टर कफील ने रखी अपनी बात

जांच रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ है कि डॉक्टर कफील की तरल आक्सीजन के सिलिंडर के रखरखाव, टेंडर और भुगतान प्रक्रिया में कोई भूमिका नहीं थी. क्लीन चिट मिलने के बाद डॉक्टर कफील ने बताया कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 54 घंटों तक तरल आक्सीजन की कमी थी, जिसकी वजह से लगभग 70 नवजात शिशुओं की मौत अगस्त माह के एक हफ्ते के दौरान हुई.

भोपाल। उत्तरप्रदेश के गोरखपुर स्थित बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन खत्म होंने से 70 बच्चों की मौत हो गई थी. इस मामले में यूपी सरकार नें डॉक्टर कफील को दोषी मानते हुए जेल भेज दिया था. नौ महीने जेल में रहने के बाद डॉक्टर कफील मंगलवार को कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के साथ राजधानी भोपाल में मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान डॉक्टर कफील नें खुद को निर्दोष बताते हुए योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

डॉक्टर कफिल ने योगी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

उत्तर प्रदेश के डॉक्टर कफिल नें योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, सरकार ने तत्कालीन मंत्री आशुतोष टंडन को बचाने के लिए मुझ पर तमाम आरोप लगाए गए थे. 22 अगस्त 2017 को योगी सरकार ने जो जांच रिपोर्ट जारी की है, उसे 2 साल तक रोक कर रखा गया था. 18 अप्रैल 2019 को इस रिपोर्ट को सरकार को सौंप दिया गया था, जांच रिपोर्ट में मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं.

डॉक्टर कफील ने कहा कि मेरे उपर सोशल मीडिया पर सरकार के खिलाफ बोले जाने के आरोप लगाकर केस बनाया गया है. डॉक्टर कफील ने तत्कालीन मंत्री आशुतोष टंडन और प्रमुख सचिव स्वाथ्य को इस मामले के लिए जिम्मेदार बताया है. साथ ही इस पूरी घटना की सीबीआई जांच की मांग भी की है.

डॉक्टर कफील ने रखी अपनी बात

जांच रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ है कि डॉक्टर कफील की तरल आक्सीजन के सिलिंडर के रखरखाव, टेंडर और भुगतान प्रक्रिया में कोई भूमिका नहीं थी. क्लीन चिट मिलने के बाद डॉक्टर कफील ने बताया कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 54 घंटों तक तरल आक्सीजन की कमी थी, जिसकी वजह से लगभग 70 नवजात शिशुओं की मौत अगस्त माह के एक हफ्ते के दौरान हुई.

Intro:भोपाल- उत्तरप्रदेश के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन खत्म होंने से 70 बच्चों की मौत हो गई थी। इस मामले में यूपी सरकार नें डॉक्टर कफिल को दोषी मानते हुए जेल भेज दिया था। नौ महाने जेल में रहने के बाद डॉक्टर कफिल आज कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के साथ राजधानी भोपाल में माडिया से रूबरू हुए। इस दौरान डॉक्टर कफिल नें खुद को निर्दोष बताते हुए योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं।


Body:
उत्तरप्रदेश के डॉक्टर कफिल नें योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, सरकार ने तत्कालीन स्वाथ्य मंत्री आशुतोष टंडन को बचाने के लिए मुझ पर तमाम आरोप लगाए गए थे। 22 अगस्त 2017 को योगी सरकार ने जो जांच रिपोर्ट जारी की है उसे 2 साल तक रोक कर रखा गया था। 18 अप्रैल 2019 को इस रिपोर्ट को सरकार को सौंप दिया गया था। जांच रिपोर्ट में मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं। मेरे उपर सोशल मीडिया पर सरकार के खिलाफ बोले जाने के आरोप लगाकर केस बनाया गया है। डॉक्टर कफिल नें पूर्व स्वाथ्य मंत्री आशुतोष टंडन और प्रमुख सचिव स्वाथ्य को इस मामले के लिए जिम्मेंदार बताया है साथ ही इस पूरी घटना की सीबीआई जांच की मांग भी की है।



बाइट- डॉक्टर कफिल, डॉक्टर, उत्तरप्रदेशConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.