ETV Bharat / state

भोपाल: डॉक्टरों को नहीं मिलेगी छुट्टी, रोस्टर के मुताबिक करना होगा काम - हमीदिया अस्पताल

भोपाल संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत ने बैठक में बड़ा फैसला लिया है, अब गांधी मेडिकल कॉलेज और हमीदिया अस्पताल के डॉक्टरों को छुट्टी नहीं मिलेगी, उन्हे रोस्टर के मुताबिक काम करना पड़ेगा, जिसे लेकर सभी अधीक्षकों को दिशा निर्देश दिए गए हैं.

भोपाल में हॉस्पिटल अधीक्षकों के साथ संभागायुक्त ने की बैठक
भोपाल में हॉस्पिटल अधीक्षकों के साथ संभागायुक्त ने की बैठक
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 4:49 PM IST

भोपाल। कोविड डेडिकेटेड हमीदिया और अन्य शासकीय चिकित्सालयों में ड्यूटी रोस्टर में क्लीनिकल, नॉन क्लीनिकल एवं अन्य संवर्ग की चक्रानुसार कोविड और नॉन कोविड वार्ड में ड्यूटी लगाई जाएगी. मरीजों के लिए हर समय डॉक्टर्स एवं अन्य स्टाफ की पूरे समय उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, यह निर्देश संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत ने संभागायुक्त सभाकक्ष में संपन्न हुई बैठक में गांधी मेडीकल कॉलेज और हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक को दिए हैं.

बैठक में अधीक्षक गांधी मेडीकल कॉलेज डॉ जितेन्द्र शुक्ला और हमीदिया चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ आईडी चौरसिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि कोर डिपार्टमेंट के सीनियर रेसीडेंट डॉक्टर की मॉनीटरिंग में नॉन क्लीनिकल स्टाफ कार्य करेगा. किसी भी डॉक्टर या अन्य स्टाफ को ड्यूटी से छूट नहीं मिलेगी. सभी को रोस्टर के अनुसार ड्यूटी करना अनिवार्य होगा.

संभागायुक्त ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त स्टॉफ और संसाधन उपलब्ध हैं. सभी मरीजों को प्राथमिकता के आधार पर उपयुक्त इलाज मुहैया कराना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि साप्ताहिक ड्यूटी लगाने से पूर्व वार्डवार डॉक्टर सहित अन्य पैरामेडीकल स्टाफ का आपसी परिचय और ट्रेनिंग सुनिश्चित की जाए.

संभागायुक्त ने हमीदिया और टीबी अस्पताल में बनाए गए कोविड डेडिकेटेड सेंटर में बेड की उपलब्धता की जानकारी का प्रतिदिन प्रेस रिलीज करने के निर्देश दिये, ताकि आम जनता को यह जानकारी रहे कि किस सेंटर में कितने बेड उपलब्ध है और वे आसानी से अपने निकटतम सेंटर में पहुुंच कर इलाज करवा सकें, उसे अपने परिजन को लेकर जगह-जगह भटकना नहीं पड़े.

कोविड महामारी के चलते शासन द्वारा विगत 4 माह में सभी शासकीय अस्पतालों में मानव संसाधन सहित अन्य सुविधाएं बढ़ाई गई हैं. सभी अस्पतालों में आईसीयू, एचडीयू एवं ऑक्सीजन सपोर्टेड बिस्तरों की क्षमता में अनवरत रूप से वृद्धि की गई है.

संभागायुक्त ने सभी प्रमुखों को निर्देशित किया कि मरीजों को टाइम पर डॉक्टर्स, अन्य स्टाफ की सेवा सहित भोजन, एंबुलेंस सुविधा आदि मुहैया कराना सुनिश्चित करें.

भोपाल। कोविड डेडिकेटेड हमीदिया और अन्य शासकीय चिकित्सालयों में ड्यूटी रोस्टर में क्लीनिकल, नॉन क्लीनिकल एवं अन्य संवर्ग की चक्रानुसार कोविड और नॉन कोविड वार्ड में ड्यूटी लगाई जाएगी. मरीजों के लिए हर समय डॉक्टर्स एवं अन्य स्टाफ की पूरे समय उपलब्धता सुनिश्चित की जाए, यह निर्देश संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत ने संभागायुक्त सभाकक्ष में संपन्न हुई बैठक में गांधी मेडीकल कॉलेज और हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक को दिए हैं.

बैठक में अधीक्षक गांधी मेडीकल कॉलेज डॉ जितेन्द्र शुक्ला और हमीदिया चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ आईडी चौरसिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि कोर डिपार्टमेंट के सीनियर रेसीडेंट डॉक्टर की मॉनीटरिंग में नॉन क्लीनिकल स्टाफ कार्य करेगा. किसी भी डॉक्टर या अन्य स्टाफ को ड्यूटी से छूट नहीं मिलेगी. सभी को रोस्टर के अनुसार ड्यूटी करना अनिवार्य होगा.

संभागायुक्त ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त स्टॉफ और संसाधन उपलब्ध हैं. सभी मरीजों को प्राथमिकता के आधार पर उपयुक्त इलाज मुहैया कराना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि साप्ताहिक ड्यूटी लगाने से पूर्व वार्डवार डॉक्टर सहित अन्य पैरामेडीकल स्टाफ का आपसी परिचय और ट्रेनिंग सुनिश्चित की जाए.

संभागायुक्त ने हमीदिया और टीबी अस्पताल में बनाए गए कोविड डेडिकेटेड सेंटर में बेड की उपलब्धता की जानकारी का प्रतिदिन प्रेस रिलीज करने के निर्देश दिये, ताकि आम जनता को यह जानकारी रहे कि किस सेंटर में कितने बेड उपलब्ध है और वे आसानी से अपने निकटतम सेंटर में पहुुंच कर इलाज करवा सकें, उसे अपने परिजन को लेकर जगह-जगह भटकना नहीं पड़े.

कोविड महामारी के चलते शासन द्वारा विगत 4 माह में सभी शासकीय अस्पतालों में मानव संसाधन सहित अन्य सुविधाएं बढ़ाई गई हैं. सभी अस्पतालों में आईसीयू, एचडीयू एवं ऑक्सीजन सपोर्टेड बिस्तरों की क्षमता में अनवरत रूप से वृद्धि की गई है.

संभागायुक्त ने सभी प्रमुखों को निर्देशित किया कि मरीजों को टाइम पर डॉक्टर्स, अन्य स्टाफ की सेवा सहित भोजन, एंबुलेंस सुविधा आदि मुहैया कराना सुनिश्चित करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.