भोपाल। डेंगू के रोकथाम के लिए इन दिनों राजधानी में साफ-सफाई का खासा ध्यान रखा जा रहा है, इसी के मद्देनजर संभाग आयुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने नरेला विधानसभा क्षेत्र के अशोका गार्डन इलाके का निरीक्षण किया और लोगों की शिकायतें सुनी. इस दौरान नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर राजेश राठौड़ भी साथ रहे और कर्मचारियों को तुरंत ही जरूरी दिशा-निर्देश देते रहे.
निरीक्षण दौरान सबसे ज्यादा समस्याएं वार्ड नं. 71 में सामने आई, जहां नालियां साफ नहीं होने के कारण जगह-जगह पानी भरा है, जिस पर संभाग आयुक्त कल्पना श्रीवास्तव ने नगर निगम एएचओ मुन्ना सर्विया को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द यह समस्याएं दूर की जाएं, दुकानों के सामने डस्टबिन रखे जाएं और दुकानदारों के कोताही बरतने फाइन किया जाए.
नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर राजेश राठौड़ ने बताया कि नालियों पर हो रहे अतिक्रमण की वजह से यह स्थिति निर्मित हुई है. साफ सफाई रखने के लिए नगर निगम हर संभव प्रयास कर रहा है और स्थिति पहले से बेहतर हो रही है. वहीं इलाके के रहवासी भी इस दौरे से काफी खुश नजर आए और उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी समस्याएं जल्द ही दूर हो जाएगी.