ETV Bharat / state

बच्ची के अधिकार को लेकर पति-पत्नी में विवाद, पिता ने लगाए पत्नी और पुलिस पर गंभीर आरोप - bhopal news

भोपाल के अवधपुरी में एक दंपति में 5 साल की मासूम बच्ची के अधिकार को लेकर विवाद चल रहा है. इसी बीच बच्ची के पिता जीतेंद्र मंगवाने ने आरोप लगाया है कि बच्ची की मां दो थाना प्रभारी के साथ आई और बलपूर्वक बच्ची को उनसे छीन के ले गई है.

Baby girl's father
बच्ची के पिता
author img

By

Published : Sep 7, 2020, 11:26 AM IST

भोपाल| राजधानी के अवधपुरी क्षेत्र में पति-पत्नी के विवाद में एक 5 साल की मासूम बच्ची का भविष्य अधर में लटक गया है, क्योंकि मां उसे अपने साथ अमेरिका ले जाना चाहती है तो वहीं पिता उसे अपने साथ भोपाल में ही रखना चाहते हैं. इस मामले में बच्ची के पिता के द्वारा पुलिस अधीक्षक को एक आवेदन भी दिया गया है. जिसमें उसने अपनी पत्नी के अलावा दो थाना प्रभारियों पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.

बच्ची के पिता के आरोप

बच्ची के पिता जीतेंद्र मंगवाने सूरज कुंज बरखेड़ा पठानी अवधपुरी क्षेत्र में रहते हैं. उन्होंने बताया है कि मेरी शादी को करीब 6 साल हो चुके हैं. इन 6 वर्षों के दौरान मेरी पत्नी अनीता केवल 1 साल ही मेरे साथ भोपाल में रही है.

बच्ची के पिता के आरोप

बच्ची के जन्म के बाद वह अमेरिका अपनी नौकरी करने के लिए चली गई थी. इस दौरान उसका बहुत कम समय के लिए ही भोपाल आना जाना होता था. इस दौरान बच्ची की परवरिश मैंने और मेरे परिवार ने मिलकर की है. मेरी पत्नी अमेरिका से कुछ दिनों की छुट्टी लेकर भारत आती थी. इस दौरान मात्र 5 से 7 दिन ही वह भोपाल में रुकती थी. इसके अलावा मुंबई में मेरी पत्नी का मायका है और उसका ज्यादातर समय मुंबई में ही बीतता था.

Application in family court
कुटुंब न्यायालय में आवेदन

जीतेंद्र मंगवाने का कहना है कि मेरी पत्नी अनीता के द्वारा बच्ची को कभी भी पालन पोषण के लिए समय नहीं दिया गया. यह पूरी जवाबदारी मैंने और मेरे परिवार ने निभाई है. आज जब बच्ची 5 वर्ष की हो गई है तो मेरी पत्नी उसे अपने साथ अमेरिका ले जाने की जिद कर रही है.

वह कुछ दिनों पहले ही भोपाल आई थी और इस दौरान उसने बच्ची को अपने साथ अमेरिका ले जाने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन मैंने उसे ऐसा करने से मना कर दिया था बच्ची बचपन से अब तक हमारे साथ भोपाल में रह रही है और उसकी शिक्षा भी भोपाल में ही हो रही है. ऐसी स्थिति में उसे विदेश ले जाना उचित नहीं होगा इसे लेकर मेरी पत्नी के द्वारा विवाद किया गया. इसके अलावा मेरी पत्नी ने मेरे खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी थी.

जीतेंद्र मंगवाने का आरोप है कि पत्नी और अवधपुरी थाना प्रभारी एवं महिला थाना प्रभारी ने वहां पर पहुंचकर मेरी बच्ची को मुझसे छीन लिया. सबसे पहले अवधपुरी थाना प्रभारी के द्वारा मेरी बच्ची को छीना गया था और उसे मेरी पत्नी को सौंप दिया गया.

मेरी पत्नी उसे लेकर यहां से तत्काल मुंबई भाग गई है. मुझे आशंका है कि वह मेरी बच्ची को लेकर अमेरिका जा सकती है, लेकिन मैं ऐसा नहीं चाहता हूं. इसे देखते हुए मेरे द्वारा पुलिस अधीक्षक से शिकायत की गई है.

साथ ही मैंने इस मामले को लेकर न्यायालय में भी केस फाइल किया है. मामले में मैंने कुटुंब न्यायालय में आवेदन दिया था. जिसमें मेरी पत्नी को निर्देशित किया गया था कि वह हमारी बच्ची को बलपूर्वक नहीं ले जा सकती है, लेकिन इसके बावजूद भी थाना प्रभारियों की मदद से वह मेरी बच्ची को ले जाने में कामयाब हो गई है. उन्होंने कहा कि मैं बस इतना ही चाहता हूं कि मेरी बच्ची मेरे साथ रहे, क्योंकि उसकी पढ़ाई लिखाई वर्तमान समय में भोपाल में हो रही है.

भोपाल| राजधानी के अवधपुरी क्षेत्र में पति-पत्नी के विवाद में एक 5 साल की मासूम बच्ची का भविष्य अधर में लटक गया है, क्योंकि मां उसे अपने साथ अमेरिका ले जाना चाहती है तो वहीं पिता उसे अपने साथ भोपाल में ही रखना चाहते हैं. इस मामले में बच्ची के पिता के द्वारा पुलिस अधीक्षक को एक आवेदन भी दिया गया है. जिसमें उसने अपनी पत्नी के अलावा दो थाना प्रभारियों पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.

बच्ची के पिता के आरोप

बच्ची के पिता जीतेंद्र मंगवाने सूरज कुंज बरखेड़ा पठानी अवधपुरी क्षेत्र में रहते हैं. उन्होंने बताया है कि मेरी शादी को करीब 6 साल हो चुके हैं. इन 6 वर्षों के दौरान मेरी पत्नी अनीता केवल 1 साल ही मेरे साथ भोपाल में रही है.

बच्ची के पिता के आरोप

बच्ची के जन्म के बाद वह अमेरिका अपनी नौकरी करने के लिए चली गई थी. इस दौरान उसका बहुत कम समय के लिए ही भोपाल आना जाना होता था. इस दौरान बच्ची की परवरिश मैंने और मेरे परिवार ने मिलकर की है. मेरी पत्नी अमेरिका से कुछ दिनों की छुट्टी लेकर भारत आती थी. इस दौरान मात्र 5 से 7 दिन ही वह भोपाल में रुकती थी. इसके अलावा मुंबई में मेरी पत्नी का मायका है और उसका ज्यादातर समय मुंबई में ही बीतता था.

Application in family court
कुटुंब न्यायालय में आवेदन

जीतेंद्र मंगवाने का कहना है कि मेरी पत्नी अनीता के द्वारा बच्ची को कभी भी पालन पोषण के लिए समय नहीं दिया गया. यह पूरी जवाबदारी मैंने और मेरे परिवार ने निभाई है. आज जब बच्ची 5 वर्ष की हो गई है तो मेरी पत्नी उसे अपने साथ अमेरिका ले जाने की जिद कर रही है.

वह कुछ दिनों पहले ही भोपाल आई थी और इस दौरान उसने बच्ची को अपने साथ अमेरिका ले जाने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन मैंने उसे ऐसा करने से मना कर दिया था बच्ची बचपन से अब तक हमारे साथ भोपाल में रह रही है और उसकी शिक्षा भी भोपाल में ही हो रही है. ऐसी स्थिति में उसे विदेश ले जाना उचित नहीं होगा इसे लेकर मेरी पत्नी के द्वारा विवाद किया गया. इसके अलावा मेरी पत्नी ने मेरे खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी थी.

जीतेंद्र मंगवाने का आरोप है कि पत्नी और अवधपुरी थाना प्रभारी एवं महिला थाना प्रभारी ने वहां पर पहुंचकर मेरी बच्ची को मुझसे छीन लिया. सबसे पहले अवधपुरी थाना प्रभारी के द्वारा मेरी बच्ची को छीना गया था और उसे मेरी पत्नी को सौंप दिया गया.

मेरी पत्नी उसे लेकर यहां से तत्काल मुंबई भाग गई है. मुझे आशंका है कि वह मेरी बच्ची को लेकर अमेरिका जा सकती है, लेकिन मैं ऐसा नहीं चाहता हूं. इसे देखते हुए मेरे द्वारा पुलिस अधीक्षक से शिकायत की गई है.

साथ ही मैंने इस मामले को लेकर न्यायालय में भी केस फाइल किया है. मामले में मैंने कुटुंब न्यायालय में आवेदन दिया था. जिसमें मेरी पत्नी को निर्देशित किया गया था कि वह हमारी बच्ची को बलपूर्वक नहीं ले जा सकती है, लेकिन इसके बावजूद भी थाना प्रभारियों की मदद से वह मेरी बच्ची को ले जाने में कामयाब हो गई है. उन्होंने कहा कि मैं बस इतना ही चाहता हूं कि मेरी बच्ची मेरे साथ रहे, क्योंकि उसकी पढ़ाई लिखाई वर्तमान समय में भोपाल में हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.