भोपाल। विद्यार्थियों को भारत के संविधान की जानकारी हो, इसके लिए स्कूलों में हर शनिवार संविधान की उद्देशिका का वाचन किया जाता है. वहीं अब संविधान की उद्देशिका के बोर्ड भी लगाए जाएंगे. भोपाल जिला परियोजना समन्वयक प्रभाकर श्रीवास्तव ने बताया कि, बच्चों को संविधान के प्रति जागरूक करने के लिए, यह निर्णय स्कूल शिक्षा विभाग ने लिया है.
संविधान की उद्देशिका बोर्ड लगाने के साथ ही, विद्यार्थियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने और आपात स्थिति में सही कदम उठाने के लिए भी डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएंगे. राज्य शिक्षा केंद्र ने इस संबंध में सभी प्राथमिक माध्यमिक विद्यालयों में डिस्प्ले बोर्ड लगाने के निर्देश जारी कर दिए हैं.
भोपाल जिला परियोजना समन्वयक ने बताया कि, बच्चों को संविधान की जानकारी हो इसके लिए स्कूलों में बोर्ड लगाए जा रहे हैं. ताकि बच्चे उसे पढ़े और उसके महत्व को समझ सके. साथ ही उन्होंने बताया कि, बच्चों की सुरक्षा को लेकर सरकार चिंतित है, इसके लिए डिस्प्ले बोर्ड लगाए जा रहे हैं, ताकि बच्चे संकट के समय स्वयं की रक्षा कर सकें.