भोपाल। बीजेपी में इन दिनों संगठन चुनाव को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. राजनीतिक गलियारों में हलचल है कि जल्द ही मध्यप्रदेश बीजेपी को नया अध्यक्ष मिल सकता है हालांकि नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए कई दिग्गज दावेदारों के नाम सामने आ रहे हैं लेकिन मध्यप्रदेश बीजेपी अध्यक्ष का ताज किसके सिर पर सजेगा, यह कहना अभी मुश्किल है. प्रदेशाध्यक्ष की रेस में दतिया से विधायक नरोत्तम मिश्रा का नाम तेजी से सामने आया था.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से उनकी नजदीकी के कारण उनके प्रदेशाध्यक्ष बनने की खबर ने जो पकड़ लिया है, लेकिन इस सबके बीच नरोत्तम मिश्रा ने यह कहकर अटकलों को विराम देने की कोशिश की है कि भोपाल और दिल्ली का संगठन जो तय करेगा वह हमारे सिर माथे होगा. इच्छा तो सभी की होती है, पर इच्छा से क्या होता है। पर मेरी नहीं है, यह पक्का है.
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह पद पर बने रह सकते हैं तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के करीबी नरोत्तम मिश्रा के नाम पर कोई फैसला हो सकता है. क्योंकि शिवराज सिंह चौहान सरकार में संसदीय कार्य, स्वास्थ्य, जनसंपर्क, जल संसाधन, विभाग विधि विभाग सहित कई महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी संभाल चुके नरोत्तम मिश्रा अपने काम के लिए जाने जाते हैं और सबसे बड़ी खूबी उनकी अमित शाह से करीबी को माना जा रहा है.
दूसरी तरफ मंडला सांसद फग्गन सिंह भी आदिवासी होने के नाते दावेदारी कर रहे हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में आदिवासियों ने कांग्रेस पर भरोसा जताया. इसलिए उनका तर्क है कि आदिवासियों को अहम पद दिया जाएगा, तो भाजपा का आदिवासियों में जनाधार बढ़ेगा. हालांकि आखिरी फैसला राष्ट्रीय संगठन को लेना है और नया प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा इस पर फिलहाल अटकलें ही चल रही हैं.