ETV Bharat / state

राजधानी के विकास को लेकर मास्टर प्लान तैयार, सीएम के सामने आज रखा जाएगा प्रेजेंटेशन

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में भोपाल के विकास को लेकर नगरीय प्रशासन विभाग की अहम बैठक मंत्रालय में आयोजित की जा रही है. जिसमें भोपाल के विकास को लेकर मास्टर प्लान का प्रेजेंटेशन होगा.

Discuss master plan
मास्टर प्लान पर चर्चा
author img

By

Published : Feb 22, 2020, 3:18 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में भोपाल के विकास को लेकर नगरीय प्रशासन विभाग की अहम बैठक मंत्रालय में आयोजित की जा रही है. जिसमें भोपाल के विकास को लेकर मास्टर प्लान का प्रेजेंटेशन होगा. मास्टर प्लान को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ का कहना है कि हमें इस बात का ध्यान रखकर मास्टर प्लान बनाना होगा कि भोपाल की क्षमता क्या है.

मास्टर प्लान पर चर्चा

भोपाल के विकास को लेकर लंबे समय से मास्टर प्लान पर चर्चा चल रही है. इस प्लान को लेकर आज अंतिम प्रेजेंटेशन मुख्यमंत्री कमलनाथ के सामने नगरीय प्रशासन विभाग के मंत्री जयवर्धन सिंह और विभाग के अन्य अधिकारी देंगे. भोपाल के मास्टर प्लान को लेकर मुख्यमंत्री का कहना है कि पहले किस तरीके के काम हुए. उस पर विचार नहीं करता है लेकिन बदलते वक्त के साथ यह तय करना होगा कि भोपाल पर आबादी का बोझ, भोपाल पर ट्रैफिक का बोझ कितना है. यानी भोपाल की क्षमताओं को ध्यान में रखते हुए विकास को लेकर एक मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा ना की बहुमंजिला इमारतों को खड़ा करके, क्योंकि हमें अपने बड़े शहरों को बेहतर रखना है उन्हें सुरक्षित रखना है.

आपको बता दें इसके पहले भी नगरीय विकास ने 500 प्लान को लेकर एक प्रेजेंटेशन दिया था. हालांकि उस समय खामियों के चलते मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस को दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे. अब देखना यह होगा आज के मास्टर प्लान के प्रेजेंटेशन में मुख्यमंत्री कमलनाथ और मंत्री जयवर्धन सिंह इस प्रोजेक्ट पर कितनी सहमति जताते हैं और क्या अब वाकई भोपाल को विकास के लिए एक नया मास्टर प्लान मिल पाएगा.

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में भोपाल के विकास को लेकर नगरीय प्रशासन विभाग की अहम बैठक मंत्रालय में आयोजित की जा रही है. जिसमें भोपाल के विकास को लेकर मास्टर प्लान का प्रेजेंटेशन होगा. मास्टर प्लान को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ का कहना है कि हमें इस बात का ध्यान रखकर मास्टर प्लान बनाना होगा कि भोपाल की क्षमता क्या है.

मास्टर प्लान पर चर्चा

भोपाल के विकास को लेकर लंबे समय से मास्टर प्लान पर चर्चा चल रही है. इस प्लान को लेकर आज अंतिम प्रेजेंटेशन मुख्यमंत्री कमलनाथ के सामने नगरीय प्रशासन विभाग के मंत्री जयवर्धन सिंह और विभाग के अन्य अधिकारी देंगे. भोपाल के मास्टर प्लान को लेकर मुख्यमंत्री का कहना है कि पहले किस तरीके के काम हुए. उस पर विचार नहीं करता है लेकिन बदलते वक्त के साथ यह तय करना होगा कि भोपाल पर आबादी का बोझ, भोपाल पर ट्रैफिक का बोझ कितना है. यानी भोपाल की क्षमताओं को ध्यान में रखते हुए विकास को लेकर एक मास्टर प्लान तैयार किया जाएगा ना की बहुमंजिला इमारतों को खड़ा करके, क्योंकि हमें अपने बड़े शहरों को बेहतर रखना है उन्हें सुरक्षित रखना है.

आपको बता दें इसके पहले भी नगरीय विकास ने 500 प्लान को लेकर एक प्रेजेंटेशन दिया था. हालांकि उस समय खामियों के चलते मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस को दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे. अब देखना यह होगा आज के मास्टर प्लान के प्रेजेंटेशन में मुख्यमंत्री कमलनाथ और मंत्री जयवर्धन सिंह इस प्रोजेक्ट पर कितनी सहमति जताते हैं और क्या अब वाकई भोपाल को विकास के लिए एक नया मास्टर प्लान मिल पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.