भोपाल। आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का रोडमेप तैयार करने के लिए आयोजित किए गए बेविनार में आज 'अर्थव्यवस्था व रोजगार' विषय पर चर्चा होगी. इसके चलते आज मंत्रिमंडल की होने वाली कैबिनेट बैठक नहीं हो पाएगी. इस वेबिनार में देश के विषय-विशेषज्ञ विचार-विमर्श कर अपने सुझाव साझा करेंगे. वेबिनार का शुभारंभ सीएम शिवराज सिंह चौहान करेंगे.
वेबिनार में सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयंत सिन्हा, नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत, नीति आयोग के सदस्य रमेशचन्द्र, आर्थिक मामलों के विशेषज्ञ एस. गुरूमूर्ति सहित मंत्रि-परिषद के सदस्य, अर्थव्यवस्था व रोजगार के विषय-विशेषज्ञों के अलावा प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होकर अपने विचार साझा करेंगे.
वेबिनार दो सत्र में आयोजित होंगे. पहला सत्र सुबह 11 बजे से दोपहर बाद 2 बजे तक चलेगा. प्रारंभिक सत्र में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस स्वागत उदबोधन देंगे. टीम लीडर व अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा वेबिनार के उद्देश्यों से अवगत कराएंगे. प्रारंभिक सत्र में ब्रेन-स्टॉर्मिंग सत्र भी होगा, जिसमें एम.ए.पी.आई.टी.और एस.ए.पी.एस. की टीम, उप-समूहों के ग्रुप लीडर व प्रतिभागीगण भाग लेंगे.
दूसरा सत्र 3 बजे से 6:30 बजे तक चलेगा. समापन सर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समक्ष अपर मुख्य सचिव द्वारा प्रस्तुतिकरण किया जाएगा. वेबिनार में शिवराज सरकार के कई मंत्री भी शामिल रहेंगे.
वेबिनार में अर्थव्यवस्था व रोजगार विषय पर विचार-विमर्श के लिये 4 उप-समूह बनाए गए हैं. कृषि व सम्बन्धित गतिविधियों के उप-समूह को अजीत केशरी, औद्योगिक एवं कौशल विकास उप-समूह को संजय कुमार शुक्ला, प्राकृतिक संसाधन एवं पर्यटन उप-समूह को अशोक वर्णवाल, व्यापार एवं वाणिज्य उप-समूह को दीपाली रस्तोगी लीड करेंगी. उप समूहों में वरिष्ठ सलाहकार नीति आयोग नीलम पटेल, सलाहकार अवनीश मिश्रा, सुधीर कुमार व इस्तियाक अहमद, नीति आयोग के ओएसडी वित्त अजीत पाई के अलावा मेपिट के तकनीकी विशेषज्ञ प्रवीण दाबगर, पीयूष शर्मा, जय किरण, प्रियेश मालवीय व दीपक नेमा को जोड़ा गया है.