भोपाल। मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य संचालक सीनियर आईएएस अफसर जे.विजय कुमार की दूसरी रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आयी है. विजय कुमार आयुष्मान भारत निरामयम सोसायटी के सीईओ और मध्य प्रदेश पब्लिक हेल्थ कॉर्पोरेशन के महाप्रबंधक (एमडी) भी हैं.
बता दें की कोरोना के कारण प्रदेश भर के सरकारी अस्पतालों में दवाओं और उपकरणों की मांग बढ़ी है. विजय कुमार इनकी आपूर्ति के लिए ड्रग और कन्ज्यूमेबल आयटम बनाने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ लगातार बैठकें कर रहे थे, ताकि सामानों की जल्द सप्लाई हो सके. वही आशंका है की इसी दौरान वे किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आकर खुद संक्रमण का शिकार हो गए.
वही प्रमुख सचिव के मुताबिक प्रदेश में 127 कोरोना संक्रमण के केस अब तक सामने आ चुके हैं और भोपाल में अब तक 9 पॉजिटिव केस सामने आए हैं.