भोपाल। इंदौर में बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने निशाना साधा है. दिग्विजय सिंह ने कहा है कि कैलाश विजयवर्गीय ने वैसा ही बयान दिया जैसे संस्कार उन्हें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से मिले हैं. आग लगा दो, जला दो, फूंक दो यही सब उन्हें आरएसएस ने सिखाया है.
इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए दिग्विजय सिंह ने बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने जिस तरह का बयान दिया है वो आरएसएस से मिले उनके संस्कार दिखाता है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में उन्हें यही सब सिखाया गया है. जो वह अपने बयान दे रहे हैं.
भोपाल से सीहोर जाने के दौरान बैरागढ़ में दिग्विजय सिंह ने स्थानीय लोगों से मुलाकात की. इस दौरान दिग्विजय के सामने सिंधी विस्थापितों के पट्टे की समस्या स्थानीय लोगों ने उठाई. इस पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने अपने कार्यकाल में पट्टे दिए थे और जो बचे हैं उन्हें भी दिए जाएंगे.
गौरतलब है कि बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय इंदौर में चल रही कार्रवाई को लेकर अधिकारियों से मिलने का समय मांगा था, लेकिन अधिकारियों के ना आने पर विजयवर्गीय भड़क गए और उन्होंने इंदौर में आग लगा देने का बयान दिया था. उनका यह बयान सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था.