भोपाल। प्रदेश में जारी लॉकडाउन की वजह से किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है, तो वहीं व्यापारी वर्ग भी मार्केट बंद होने की वजह से लगातार परेशानी झेल रहा है. ऐसी स्थिति में एक बार फिर से प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर कुछ सुझाव दिए हैं.
पूर्व सीएम ने पत्र लिखते हुए कहा है कि, यह सर्वविदित है कि, कोरोना महामारी के कारण संपूर्ण देश की अर्थव्यवस्था पर अत्यंत विपरीत असर पड़ रहा है, लेकिन मध्यप्रदेश के संदर्भ में काफी बातें चिन्ताजनक हैं. मध्यप्रदेश में लगभग पौने तीन करोड़ लोग खेती या खेती से जुड़े हुए कार्यो में संलग्न हैं, तथा उसी से अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करते है.
दिग्विजय सिंह ने लिखा कि, जहां एक ओर लॉकडाउन के कारण फसलों का विक्रय नहीं हो पा रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ व्यापारिक गतिविधियां रुक जाने के कारण फसलों के मूल्य में बेतहाशा गिरावट आ गई है. प्रदेश के अनेक किसान प्रतिनिधियों ने मुझसे चर्चा कर कृषि से जुड़े अनेक बिन्दुओं पर अपनी चिन्ताओं को प्रकट किया है और स्थितियों पर नियत्रंण करने के लिये उन्होंने कुछ सुझाव भी दिये हैं.