भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज व कृषि मंत्री कमल पटेल को फसल बीमा योजना की राशि वितरण को लेकर पत्र लिखा है. पूर्व सीएम ने मुख्यमंत्री शिवराज को पत्र लिखते हुए अवगत कराया है कि राजगढ़ जिले के बहुत कम किसानों को फसल बीमा की राशि मिली है. जल्द ही इन किसानों के खातों में फसल बीमा की राशि हस्तांतरित की जाए.
सारंगपुर में कई किसान परेशान
सारंगपुर विधानसभा क्षेत्र के बहुत ही कम किसानों को फसल बीमा की राशि मिली है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि सीएम व कृषि मंत्री मामले में हो रही देरी की जांच कराएं व जल्द से जल्द किसानों को उनकी राशि दिलवाएं. दिग्विजय सिंह ने अपने पत्र में सारंगपुर, पचौर, उदल खेड़ी और पड़ाना क्षेत्रों के किसानों को ये राशिन हीं मिलने का जिक्र किया है.
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज को लिखे पत्र में सारंगपुर विधानसभा क्षेत्र के उन किसानों की संख्या का भी जिक्र किया है, जिन्हें बीमा राशि प्राप्त हुई है. पत्र के मुताबिक सारंगपुर में 26 हज़ार 500 कार्डधारक है. जिनमें से 250 किसानों को ही राशि प्राप्त हो सकी है. वहीं पचौर में 1266 में से 300, उदलखेड़ी में 350 में से 200 और पड़ाना में 1700 में से 300 किसानों को ही बीमा की राशि प्राप्त हुई है.