भोपाल। आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के लिए समन्वयक की भूमिका निभा रहे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह 18 दिनों में 31 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे. यह विधानसभा सीटें विंध्य और मालवा क्षेत्र की होंगी. अपने दौरे में दिग्विजय सिंह उन विधानसभा सीटों पर पहुंचेंगे, जहां कांग्रेस पिछले 2 से तीन चुनावों में जीत दर्ज नहीं कर सकी. अपने दौरे में दिग्विजय सिंह विधानसभा क्षेत्र के तमाम नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं तक से मिलेंगे. दिग्विजय सिंह अभी तक 19 जिलों की 35 विधानसभा सीटों में समन्वय को लेकर बैठकें कर चुके हैं.
इन विधानसभा सीटों पर जाएंगे दिग्गी: पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह 11 मई को सिंगरौली जिले की सिंगरौली और देवसर, 12 मई को सीधी जिले की धौहनी और शहडोल जिले की जयसिंहनगर, 13 मई को अनूपपुर जिले की अनूपपुर, 14 मई को कटनी जिले की मुड़वारा, जबलपुर जिले की सिहोरा 15 मई को जबलपुर जिले की जबलपुर कैंट और पनागर जाएंगे. 16 मई को वे सिवनी जिले की सिवनी, 17 मई को नर्मदापुरम जिले की पिपरिया और होशंगाबाद, 18 मई को रायसेन जिले की सांची और 21 मई को राजगढ़ जिले की सारंगपुर, देवास जिले की देवास विधानसभा सीट के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें करेंग.
22 मई को दिग्विजय सिंह इंदौर जिले की इंदौर 2 और इंदौर 4, 23 मई को इंदौर जिले की इंदौर 5 और सांवेर, 26 मई को देवास जिले की खातेगांव और बागली, 27 मई को खंडवा जिले की हरसूद, 28 मई को बुरहानपुर जिले की बुरहानपुर, 29 मई को खंडवा जिले की खंडवा और पंधाना, 1 जून को अशोकनगर जिले की अशोकनगर और मुंगावली और 2 जून को छतरपुर जिले की चंदला और बिजावर विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे.
Also Read |
भोपाल से की थी शुरूआत: दिग्विजय सिंह ने समन्वय को लेकर बैठकों की शुरूआत भोपाल जिले की बैरसिया और गोविंदपुरा विधानसभा सीट से की थी. पूर्व सीएम पहले दौर में 19 जिलों की 35 विधानसभा क्षेत्रों के दौरे कर कांग्रेस के मंडलम सेक्टर अध्यक्षों के साथ नेताओं व कार्यकर्ताओं के बीच समन्वय बैठकें कर चुके हैं. दिग्विजय सिंह ने दूसरे दौर में विंध्य से शुरूआत की थी. वे रीवा जिले की सिरमौर और देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में मंडल सेक्टर अध्यक्षों की बैठक में कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद किया.