भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राज्यसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उनका आरोप है कि, बीजेपी नेता सपा-बसपा नेताओं को दिल्ली ले जाने की तैयारी कर रहे हैं. दिग्विजय ने ट्वीट कर शिवराज सिंह चौहान से सवाल किया है. उन्होंने लिखा है कि, 'भाजपा ने मप्र के कांग्रेस बसपा समाजवादी विधायकों को दिल्ली लाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. बसपा की विधायक राम बाई को क्या भाजपा के पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह जी कल चार्टर फ्लाइट में भोपाल से दिल्ली नहीं लाये ? शिवराज जी कुछ कहना चाहेंगे ?'
-
भाजपा ने मप्र के कॉंग्रेस बसपा समाजवादी विधायकों को दिल्ली लाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। बसपा की विधायक श्रीमती राम बाई को क्या भाजपा के पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह जी कल चार्टर फ़्लाइट में भोपाल से दिल्ली नहीं लाये? शिवराज जी कुछ कहना चाहेंगे?
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">भाजपा ने मप्र के कॉंग्रेस बसपा समाजवादी विधायकों को दिल्ली लाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। बसपा की विधायक श्रीमती राम बाई को क्या भाजपा के पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह जी कल चार्टर फ़्लाइट में भोपाल से दिल्ली नहीं लाये? शिवराज जी कुछ कहना चाहेंगे?
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 3, 2020भाजपा ने मप्र के कॉंग्रेस बसपा समाजवादी विधायकों को दिल्ली लाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। बसपा की विधायक श्रीमती राम बाई को क्या भाजपा के पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह जी कल चार्टर फ़्लाइट में भोपाल से दिल्ली नहीं लाये? शिवराज जी कुछ कहना चाहेंगे?
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 3, 2020
हालांकि दिग्विजय ने इसके बाद ये भी कहा कि 'हमें राम बाई पर पूरा भरोसा है वे कमलनाथ जी की प्रशंसक हैं और उनका समर्थन करती रहेंगी.'
-
लेकिन हमें श्रीमती राम बाई पर पूरा भरोसा है वे कमल नाथ जी की प्रशंसक हैं और उनका समर्थन करती रहेंगी।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">लेकिन हमें श्रीमती राम बाई पर पूरा भरोसा है वे कमल नाथ जी की प्रशंसक हैं और उनका समर्थन करती रहेंगी।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 3, 2020लेकिन हमें श्रीमती राम बाई पर पूरा भरोसा है वे कमल नाथ जी की प्रशंसक हैं और उनका समर्थन करती रहेंगी।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 3, 2020
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने एक दिन पहले ही बीजेपी पर राज्य की कमलनाथ सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था की बीजेपी, कांग्रेस विधायकों को 25 से 35 करोड़ का ऑफर दे रही है. शिवराज और नरोत्तम मिश्रा दोनों में ये तय हुआ है कि, एक मुख्यमंत्री और दूसरा उप मुख्यमंत्री बनेगा. अभी लगभग 10 विधायकों के पास ये ऑफर आए हैं. जिसकी जानकारी उन्होंने मुझे दी है.