भोपाल। मध्यप्रदेश उपचुनाव से पहले सोशल मीडिया को लेकर सियासत शुरू हो गई है. सीएम शिवराज द्वारा ग्वालियर चंबल संभाग की सीटों पर एक्टिव होने के बाद दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा है, दिग्विजय सिंह ने कहा कि चंबल का पानी क्रांतिकारी है और गद्दारों को सबक सिखाएगा. दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी को सोशल मीडिया पर फेक न्यूज का समर्थन नहीं मिलने पर शिवराज और महाराज दोनों चिंतित हैं.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि 'शिवराज जी इसका मतलब यह नहीं है कि हमारे सोशल मीडिया के योद्धाओं को आप पुलिस पर दबाव डालकर झूठे प्रकरणों में फंसाएं, आपने हमारे कई युवाओं को फर्जी मामलों में जेल भेजा है.
-
शिवराज जी इसका मतलब यह नहीं है कि हमारे सोशल मीडिया के योद्धाओं को आप पुलिस पर दबाव डाल कर झूठे प्रकरणों में फँसाएँ। आपने हमारे कई युवाओं को फर्जी मामलों में जेल भेजा है।1/2
— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">शिवराज जी इसका मतलब यह नहीं है कि हमारे सोशल मीडिया के योद्धाओं को आप पुलिस पर दबाव डाल कर झूठे प्रकरणों में फँसाएँ। आपने हमारे कई युवाओं को फर्जी मामलों में जेल भेजा है।1/2
— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 17, 2020शिवराज जी इसका मतलब यह नहीं है कि हमारे सोशल मीडिया के योद्धाओं को आप पुलिस पर दबाव डाल कर झूठे प्रकरणों में फँसाएँ। आपने हमारे कई युवाओं को फर्जी मामलों में जेल भेजा है।1/2
— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 17, 2020
दिग्विजय सिंह ने शिवराज सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यहां तक मुझ पर भी FIR दर्ज की गई, लेकिन एक समान प्रकरण में जब मैंने आपके खिलाफ़ शिकायत की तो आज तक FIR दर्ज नहीं हुई. आपकी पुलिस ने जीतू पटवारी पर भी FIR दर्ज की, लेकिन कांग्रेस की शिकायत पर FIR दर्ज नहीं की गई. यह दोहरा मापदंड नहीं चलेगा. यह मत भूलिए कुर्सी किसी की सगी नहीं होती.
-
यहाँ तक मुझ पर भी FIR दर्ज की गई लेकिन एक समान प्रकरण में जब मैंने आपके ख़िलाफ़ शिकायत की तो आज तक FIR दर्ज नहीं हुई।आपकी पुलिस ने जीतू पटवारी पर भी FIR दर्ज की लेकिन कॉंग्रेस की शिकायत पर FIR दर्ज नहीं की गई। यह दोहरा मापदंड नहीं चलेगा। यह मत भूलिए कुर्सी किसी की सगी नहीं होती।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 17, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">यहाँ तक मुझ पर भी FIR दर्ज की गई लेकिन एक समान प्रकरण में जब मैंने आपके ख़िलाफ़ शिकायत की तो आज तक FIR दर्ज नहीं हुई।आपकी पुलिस ने जीतू पटवारी पर भी FIR दर्ज की लेकिन कॉंग्रेस की शिकायत पर FIR दर्ज नहीं की गई। यह दोहरा मापदंड नहीं चलेगा। यह मत भूलिए कुर्सी किसी की सगी नहीं होती।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 17, 2020यहाँ तक मुझ पर भी FIR दर्ज की गई लेकिन एक समान प्रकरण में जब मैंने आपके ख़िलाफ़ शिकायत की तो आज तक FIR दर्ज नहीं हुई।आपकी पुलिस ने जीतू पटवारी पर भी FIR दर्ज की लेकिन कॉंग्रेस की शिकायत पर FIR दर्ज नहीं की गई। यह दोहरा मापदंड नहीं चलेगा। यह मत भूलिए कुर्सी किसी की सगी नहीं होती।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) August 17, 2020