भोपाल। सुवासरा में चुनावी सभा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की फोटो वायरल होने के बाद कांग्रेस शिवराज सिंह पर हमलावर हो रही है. पीसीसी चीफ कमलनाथ के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ''अभी तो शिवराज सिंह ने घुटने टेके हैं, 3 नवंबर तक चुनाव आते-आते जमीन पर लेट कर साष्टांग दंडवत करेंगे.''
'घोटाले उजागर होने से घबराई बीजेपी'
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि शिवराज चिंतित हैं, उन्होंने सांवेर में बयान दिया, ''हमें तो केंद्रीय नेतृत्व ने कहा कि सरकार बदलनी हैं, खरीद फरोख्त करनी हैं. क्योंकि अगर हम नहीं खरीदते और सरकार नहीं बदलते, तो हमें बर्बाद कर देते. व्यापमं, नगर निगम में भ्रष्टाचार,सिंहस्थ में भ्रष्टाचार, ई-टेंडरिंग घोटाले में भ्रष्टाचार, अवैध खनन के केस खुल गए थे. मिलावट और भूमाफिया में जो इनके लोग संलग्न थे, जिन्होंने 15 साल मलाई खाई थी और जनता को लूटा था, वो एक्सपोज होने लगे थे. कमलनाथ के सबल नेतृत्व में सारी बातें खुलने लगी थीं. जिससे बीजेपी घबरा रही थी.''
पढ़ें: सीएम शिवराज का घुटने टेकना जरूरी या मजबूरी, सियासी बवाल की इनसाइड स्टोरी
बीजेपी को चेतावनी
दिग्विजय ने कहा, ''शिवराज कहते हैं कि किसानों का कर्ज माफ नहीं हुआ. उनकी सरकार के कृषि मंत्री कहते हैं कि 27 लाख किसानों के कर्जा माफ हुए. 15 साल में तुमने एक रुपए भी किसान का कर्जा माफ किया हो, तो बताओ. इस तरह की बातें करने में शर्म आनी चाहिए. समझ जाओ, सुधर जाओ, जिस दिन कांग्रेस की सरकार बनेगी, सबका खुलासा होगा.''
प्रशासनिक अधिकारियों को दी हिदायत
पूर्व सीएम ने अधिकारियों और कर्मचारियों को भी को हिदायत दी. उन्होंने कहा, ''आचार संहिता लागू है, ये अजीब बात है कि हाल ही में डिप्टी कलेक्टर के ट्रांसफर केवल उन जिलों में हुए, जहां चुनाव होना है. इसका मतलब ये है कि चुनाव आयोग के स्पष्ट आदेश का उल्लंघन सरकार कर रही है. इनकी मंत्री इमरती देवी कहती हैं कि हमें तो कलेक्टर जिता देंगे, अब कलेक्टर कैसे जिता देंगे ? रिटर्निंग ऑफिसर अच्छा आ गया, तो हम हारे या जीते. हमें तो सर्टिफिकेट दे देगा. इस भ्रांति में मत रहिए, हम इतने मूर्ख नहीं हैं, जो इन सब बातों में डर जाएं. हम डरपोक नहीं हैं कि आप की इधर गीदड़ भपकी में आ जाएं.