भोपाल। मंत्री जीतू पटवारी द्वारा पटवारियों पर दिए गए बयान पर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेशभर के पटवारी मंत्री जीतू के बयान से नराज होकर हड़ताल पर हैं. इस नाराजगी के बीच पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने फिर एक बार फिर मंत्री जीतू पटवारी के बयान का एक तरह से फिर समर्थन कर दिया.
-
पटवारी गण राजस्व विभाग के सबसे महत्वपूर्ण शासकीय सेवक हैं जिनका किसानों से सीधा संपर्क रहता है। यदि बिना मॉंगे वे किसानों का काम कर दें तो किसान तो वैसे ही पूरा सहयोग करते हैं और पारिवारिक रिश्ते पालते हैं। किसानों को परेशान नहीं करें तो नेताओं को उनसे क्या शिकायत होगी? https://t.co/mxCixKqpij
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 5, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">पटवारी गण राजस्व विभाग के सबसे महत्वपूर्ण शासकीय सेवक हैं जिनका किसानों से सीधा संपर्क रहता है। यदि बिना मॉंगे वे किसानों का काम कर दें तो किसान तो वैसे ही पूरा सहयोग करते हैं और पारिवारिक रिश्ते पालते हैं। किसानों को परेशान नहीं करें तो नेताओं को उनसे क्या शिकायत होगी? https://t.co/mxCixKqpij
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 5, 2019पटवारी गण राजस्व विभाग के सबसे महत्वपूर्ण शासकीय सेवक हैं जिनका किसानों से सीधा संपर्क रहता है। यदि बिना मॉंगे वे किसानों का काम कर दें तो किसान तो वैसे ही पूरा सहयोग करते हैं और पारिवारिक रिश्ते पालते हैं। किसानों को परेशान नहीं करें तो नेताओं को उनसे क्या शिकायत होगी? https://t.co/mxCixKqpij
— digvijaya singh (@digvijaya_28) October 5, 2019
दरअसल, मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता योगेंद्र सिंह परिहार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की थी. उन्होंने पिछले 15 सालों में पटवारियों की रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार की खबरों की कतरनों को शेयर करते हुए लिखा था कि हमें क्या मालूम कि किसानों और मीडिया ने 15 साल के शिवराज शासनकाल में यही बताया कि पटवारी रिश्वत लेकर काम कर रहे थे. यदि पटवारी ईमानदार हो गए हैं तो किसान भाइयों के लिए खुशी की बात है. क्योंकि किसानों को सबसे पहले यदि किसी से जूझना पड़ता है तो वो पटवारी ही है.
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने योगेंद्र सिंह परिहार की पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है कि पटवारी गण राजस्व विभाग के सबसे महत्वपूर्ण शासकीय सेवक हैं, जिनका किसानों से सीधा संपर्क रहता है. यदि बिना मांगे वे किसानों का काम कर दें, तो किसान तो वैसे ही पूरा सहयोग करते हैं. पारिवारिक रिश्ते पालते हैं. किसानों को परेशान नहीं करें तो नेताओं को उनसे क्या शिकायत होगी.