भोपाल। बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर निशाना साधा है. केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने राहुल की यात्रा को राष्ट्र विरोधी बताया है. इसके अलावा उनके धुर विरोधी रहे दिग्विजय को भी आड़े हाथों लिया. वहीं बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने भी दिग्विजय पर पलटवार करते हुए विवादित बयान दिया है.
सिंधिया का राहुल और दिग्विजय पर बयान: केंद्रीय मंत्री ने कहा कि दिग्विजय सिंह ने सेना पर सवाल उठाकर राष्ट्र का अपमान किया है. सिंधिया ने कहा कि जिन्होंने देश के हित में बलिदान दिया हो, उन पर ये सवाल उठा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आतंकी ओसामा बिन लादेन को ओसामा जी, ज़ाकिर नायक के साथ मंच साझा करना, अपने भाषणों से लगातार मातृशक्ति के प्रति असम्मान यहीं कांग्रेस पार्टी का असली चरित्र है.
-
आतंकी ओसामा बिन लादेन को ओसामा जी;
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) January 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
ज़ाकिर नायक के साथ मंच साझा करना;
अपने भाषणों से लगातार मातृशक्ति के प्रति असम्मान;@digvijaya_28 जी ने अपनी राष्ट्र विरोधी क्रियाओं की सूची में आज एक और को जोड़ा।
">आतंकी ओसामा बिन लादेन को ओसामा जी;
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) January 23, 2023
ज़ाकिर नायक के साथ मंच साझा करना;
अपने भाषणों से लगातार मातृशक्ति के प्रति असम्मान;@digvijaya_28 जी ने अपनी राष्ट्र विरोधी क्रियाओं की सूची में आज एक और को जोड़ा।आतंकी ओसामा बिन लादेन को ओसामा जी;
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) January 23, 2023
ज़ाकिर नायक के साथ मंच साझा करना;
अपने भाषणों से लगातार मातृशक्ति के प्रति असम्मान;@digvijaya_28 जी ने अपनी राष्ट्र विरोधी क्रियाओं की सूची में आज एक और को जोड़ा।
सेना के विमान पर तीनों को लटकाकर ले जाया जाए: दिग्विजय सिंह ने सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल क्या उठाए, बीजेपी ने चौतरफा हमला बोलना शुरू कर दिया. बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने विवादास्पद बयान दिया है. रामेश्वर ने कहा कि राहुल गांधी, दिग्विजय सिंह और अरविंद केजरीवाल जो देश विरोधी हैं. इन तीनों को सेना अपने हेलीकॉप्टर पर लटकाकर ले जाए और बताए की ये देख लो सर्जिकल स्ट्राइक, तब भी ऐसे लोगों को विश्वास नहीं होगा. बीजेपी विधायक ने कहा कि राहुल गांधी, दिग्विजय सिंह और अरविंद केजरीवाल देश का अन्न खाते हैं और पानी पीते हैं लेकिन गुणगान पाकिस्तान और आतंकवाद का करते हैं. रामेश्वर शर्मा ने कहा कि इन तीनों से विनती है कि भारत के सैनिकों और शोर्य पर सवाल खड़े मत करो.
Rahul Gandhi on Surgical Strike: राहुल बोले- सर्जिकल स्ट्राइक पर दिग्विजय के बयान से सहमत नहीं
भद्राचार्य की मांग पर विचार: वहीं कथावाचक राम भद्राचार्य के प्रस्ताव जिसमें वे भोपाल को भोजपाल जाना जाए के मामले पर रामेश्वर शर्मा ने कहा की हमने होशंगाबाद को नर्मदापुरम का नाम दिया. भोपाल के इस्लामपुरा का नाम भी जगदीशपुरा करने का प्रस्ताव रखा है. भद्राचार्य की मांग पर सरकार आगे बढ़ेगी. चुनाव नजदीक है, ऐसे में बीजेपी कांग्रेस पर हमला बोलकर एक बार फिर राष्ट्रवाद को मुद्दा बनाएगी. दिग्विजय सिंह के बयान पर सीएम शिवराज सहित तमाम केंद्रीय मंत्री हमलावर है. हालांकि इस सेंसिटिव इश्यू पर राहुल गांधी ने बिना देर करे दिग्विजय सिंह के बयान से किनारा करते हुए कहा की वे दिग्विजय के बयान से इत्तेफाक नहीं रखते हैं. हम सेना का सम्मान करते हैं.