ETV Bharat / state

J&K पॉलिटिक्सः नरोत्तम के निशाने पर दिग्विजय, कहा- 'राजा साहब' थोड़ा फैक्ट चेक कर लेते - Home Minister Narottam Mishra

राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने जम्मू-कश्मीर के हालातों व अनुच्छेद 370 को लेकर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की. इस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने 'दिग्गी' पर निशाना साधा है.

J&K Politics
J&K पॉलिटिक्स
author img

By

Published : Feb 6, 2021, 3:13 AM IST

Updated : Feb 6, 2021, 7:23 AM IST

भोपाल। एक बार फिर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है. दिग्विजय सिंह ने राज्यसभा में कहा था कि जम्मू-कश्मीर से 370 हटाने के बाद कश्मीरियत-जम्हूरियत नजर नहीं आई...क्या आंतकवाद खत्म हो गया ? दिग्विजय सिंह के इस बयान पर नरोत्तम मिश्रा ने पटलवार करते हुए कहा कि 'राजा साहब, आप थोड़ा फैक्ट चैक कर लेते तो आपको सच्चाई पता चल जाती.'

Tweet
ट्वीट

गृहमंत्री का दावा

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 'दिग्विजय सिंह जी ने राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर फिर पीड़ा जताई है. उनका सवाल है क्या इससे वहां आतंकवाद खत्म हो गया ? जम्हूरियत लौट आई. राजा साहब, आप थोड़ा फैक्ट चैक कर लेते तो आपको सच्चाई पता चल जाती. वहां आतंकवाद के मामलों में 36 फीसदी कमी आई है. जिला विकास परिषद के चुनाव में 51 फीसदी मतदान हुआ. भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी.'

'दिग्गी' सदन में पहले भी उठा चुके हैं ये मुद्दा

बता दें कि इससे पहले भी राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर सदन में चर्चा में हिस्सा लेते हुए कश्मीर के मुद्दे को उठाया था. उनका दावा था कि कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटने के बाद वहां आंतकवादी गतिविधियों में आहत होने वाले लोगों और सुरक्षाकर्मियों की संख्या में इजाफा हुआ है.

5 अगस्त 2019 को हटा था अनुच्छेद 370

बता दें कि संसद ने पिछले साल 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 को रद्द कर जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिया था. राज्य को दो हिस्सों में बांट दिया गया था. इसमें पहला हिस्सा जम्मू-कश्मीर व दूसरा लद्दाख था. अब ये दोनों ही क्षेत्र केंद्र शासित प्रदेश हैं.

भोपाल। एक बार फिर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है. दिग्विजय सिंह ने राज्यसभा में कहा था कि जम्मू-कश्मीर से 370 हटाने के बाद कश्मीरियत-जम्हूरियत नजर नहीं आई...क्या आंतकवाद खत्म हो गया ? दिग्विजय सिंह के इस बयान पर नरोत्तम मिश्रा ने पटलवार करते हुए कहा कि 'राजा साहब, आप थोड़ा फैक्ट चैक कर लेते तो आपको सच्चाई पता चल जाती.'

Tweet
ट्वीट

गृहमंत्री का दावा

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 'दिग्विजय सिंह जी ने राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने को लेकर फिर पीड़ा जताई है. उनका सवाल है क्या इससे वहां आतंकवाद खत्म हो गया ? जम्हूरियत लौट आई. राजा साहब, आप थोड़ा फैक्ट चैक कर लेते तो आपको सच्चाई पता चल जाती. वहां आतंकवाद के मामलों में 36 फीसदी कमी आई है. जिला विकास परिषद के चुनाव में 51 फीसदी मतदान हुआ. भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी.'

'दिग्गी' सदन में पहले भी उठा चुके हैं ये मुद्दा

बता दें कि इससे पहले भी राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर सदन में चर्चा में हिस्सा लेते हुए कश्मीर के मुद्दे को उठाया था. उनका दावा था कि कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटने के बाद वहां आंतकवादी गतिविधियों में आहत होने वाले लोगों और सुरक्षाकर्मियों की संख्या में इजाफा हुआ है.

5 अगस्त 2019 को हटा था अनुच्छेद 370

बता दें कि संसद ने पिछले साल 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 को रद्द कर जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिया था. राज्य को दो हिस्सों में बांट दिया गया था. इसमें पहला हिस्सा जम्मू-कश्मीर व दूसरा लद्दाख था. अब ये दोनों ही क्षेत्र केंद्र शासित प्रदेश हैं.

Last Updated : Feb 6, 2021, 7:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.