ग्वालियर। ग्वालियर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कैबिनेट मंत्री नरोत्तम मिश्रा के उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, जिसमें उन्होंने कहा था कि, कांग्रेस पार्टी खत्म होने के कगार पर है. इस बयान का पलटवार करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि, कांग्रेस वो पार्टी है, जो वसुधैव कुटुंबकम में विश्वास करती है. उन्होंने कहा कि, कांग्रेस को खत्म करने के प्रयास आजादी के पहले से शुरू हुए. लेकिन कांग्रेस कभी खत्म नहीं होगी.
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि, कांग्रेस को ना तो अंग्रेज खत्म कर पाए. ना ही जनता पार्टी खत्म कर पाई और ना ही भाजपा खत्म कर पाई है. वर्तमान में केंद्र की मोदी सरकार भी खत्म नहीं कर सकेगी. उन्होंने सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस पार्टी के नेता द्वारा भू-माफिया बताने के सवाल पर कहा कि, 1947 के बाद देश में कोई भी राजा और महाराजा नहीं बचा है. सभी समान नागरिक हैं.
गौरतलब है कि, सिंधिया को भू-माफिया बताने पर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री इमरती देवी ने आरोप लगाए थे कि, जो सिंधिया 22 राजाओं पर शासन करते थे. वो कैसे भूमाफिया हो सकते हैं, उन्होंने ये भी कहा था कि, कांग्रेस नेता चुनावी माहौल में मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए सिंधिया को भू-माफिया बता रहे हैं.