ETV Bharat / state

हमें छोड़िए बीजेपी को भी आपसे नहीं उम्मीदें, गजेंद्र शेखावत पर दिग्गी का तंज

कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने आज राज्यसभा में जल समस्या का मुद्दा उठाया. जहां दिग्विजय सिंह ने जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत पर निशाना साधा.

Digvijay Singh, Rajya Sabha MP
दिग्विजय सिंह, राज्यसभा सांसद
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 10:59 PM IST

भोपाल। कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने आज राज्यसभा में जल समस्या का मुद्दा उठाया. सांसद दिग्विजय सिंह ने जल शक्ति मंत्रालय के काम की समीक्षा करते हुए जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत पर सवाल खड़े किए.

गजेंद्र शेखावत से उम्मीदें नहीं

राज्यसभा सांसद ने गजेंद्र शेखावत का नाम लिए बिना कहा कि आप युवा हैं, पढ़े लिखे हैं, बीजेपी को आपसे कई उम्मीदें हैं, लेकिन जिस तरह से आपके मंत्रालय का परफॉर्मेंस है, इससे तो यह लगता है कि जनता तो ठीक पार्टी को भी आपसे उम्मीदें नहीं होंगी.

दिग्विजय सिंह, राज्यसभा सांसद

कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने आज राज्यसभा में जल समस्या का मुद्दा उठाया

15 हजार हेक्टेयर क्षेत्र को ही सूक्ष्म सिंचाई परियोजना के दायरे में लिया

दिग्विजय सिंह ने मंत्रालय की रिपोर्ट राज्यसभा में दिखाते हुए कहा कि 99 परियोजनाओं में से सिर्फ 44 परियोजानाएं ही पूरी हो पाई है. जबकि कई मंत्रालयों को मिलाकर इतना बड़ा मंत्रालय बनाया गया है. वहीं सांसद ने कहा कि सूक्ष्म सिंचाई परियोजनाओं के लिए मंत्रालय ने 6.10 लाख हेक्टेयर का लक्ष्य रखा था, लेकिन मंत्रालय ने सिर्फ 15 हजार हेक्टेयर क्षेत्र को ही सूक्ष्म सिंचाई परिजयोजना के दायरे में लिया.

इसी तरह नल जल परियोजना को लेकर भी दिग्विजय सिंह ने सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने 2024 तक नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा है, पर जिस गति से विभाग चल रहा है उससे लगता है कि 60, हजार करोड़ रुपए का बजट आवंटित हुआ, उसका भी उपयोगा हो पाएगा कि नहीं.

भोपाल। कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने आज राज्यसभा में जल समस्या का मुद्दा उठाया. सांसद दिग्विजय सिंह ने जल शक्ति मंत्रालय के काम की समीक्षा करते हुए जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत पर सवाल खड़े किए.

गजेंद्र शेखावत से उम्मीदें नहीं

राज्यसभा सांसद ने गजेंद्र शेखावत का नाम लिए बिना कहा कि आप युवा हैं, पढ़े लिखे हैं, बीजेपी को आपसे कई उम्मीदें हैं, लेकिन जिस तरह से आपके मंत्रालय का परफॉर्मेंस है, इससे तो यह लगता है कि जनता तो ठीक पार्टी को भी आपसे उम्मीदें नहीं होंगी.

दिग्विजय सिंह, राज्यसभा सांसद

कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने आज राज्यसभा में जल समस्या का मुद्दा उठाया

15 हजार हेक्टेयर क्षेत्र को ही सूक्ष्म सिंचाई परियोजना के दायरे में लिया

दिग्विजय सिंह ने मंत्रालय की रिपोर्ट राज्यसभा में दिखाते हुए कहा कि 99 परियोजनाओं में से सिर्फ 44 परियोजानाएं ही पूरी हो पाई है. जबकि कई मंत्रालयों को मिलाकर इतना बड़ा मंत्रालय बनाया गया है. वहीं सांसद ने कहा कि सूक्ष्म सिंचाई परियोजनाओं के लिए मंत्रालय ने 6.10 लाख हेक्टेयर का लक्ष्य रखा था, लेकिन मंत्रालय ने सिर्फ 15 हजार हेक्टेयर क्षेत्र को ही सूक्ष्म सिंचाई परिजयोजना के दायरे में लिया.

इसी तरह नल जल परियोजना को लेकर भी दिग्विजय सिंह ने सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने 2024 तक नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा है, पर जिस गति से विभाग चल रहा है उससे लगता है कि 60, हजार करोड़ रुपए का बजट आवंटित हुआ, उसका भी उपयोगा हो पाएगा कि नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.