भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है. दिग्विजय सिंह ने पत्र के माध्यम से सवाल किया है कि मुख्यमंत्री कोविड अनुग्रह योजना और मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना में कोरोना से मृतकों के परिवारों के घाव पर नमक छिड़कने जैसा है. दिग्विजय सिंह ने अपने 3 पेज में योजनाओं की वास्तविकता पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री से उनकी कमियों को दूर करने की मांग की है.
-
https://t.co/DSoa4Nccxf
— digvijaya singh (@digvijaya_28) May 24, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा घोषित "मुख्यमंत्री कोविड विशेष अनुग्रह योजना" तथा "मुख्यमंत्री कोविड जनकल्याण योजना" में काफी कमियां है। ये योजनाएं कोरोना से मृतकों के परिवार के घाव पर नमक छिड़कने जैसी है।
">https://t.co/DSoa4Nccxf
— digvijaya singh (@digvijaya_28) May 24, 2021
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा घोषित "मुख्यमंत्री कोविड विशेष अनुग्रह योजना" तथा "मुख्यमंत्री कोविड जनकल्याण योजना" में काफी कमियां है। ये योजनाएं कोरोना से मृतकों के परिवार के घाव पर नमक छिड़कने जैसी है।https://t.co/DSoa4Nccxf
— digvijaya singh (@digvijaya_28) May 24, 2021
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा घोषित "मुख्यमंत्री कोविड विशेष अनुग्रह योजना" तथा "मुख्यमंत्री कोविड जनकल्याण योजना" में काफी कमियां है। ये योजनाएं कोरोना से मृतकों के परिवार के घाव पर नमक छिड़कने जैसी है।
Corona Curfew: बेवजह घूम रहे युवकों से लगवाई उठक बैठक
योजना के लाभ से वंचित हो जाएंगे हजारों परिवार
दिग्विजय सिंह ने बताया कि इसमें हजारों परिवार योजना के लाभ से वंचित हो जाएंगे. मैंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से मांग की है कि योजना की कमियों को दूर किया जाए. एक मार्च 2021 के पहले कोरोना से मृत व्यक्ति के परिवार को भी योजना में सम्मिलित किया जाए. कोरोना से मृत्यु की पीड़ा मृतक का परिवार ही जानता है.