भोपाल। राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी को रहने के लिए अपना घर ऑफर किया है. दिग्विजय सिंह सहित प्रदेश के तमाम कांग्रेस नेताओं द्वारा राहुल गांधी को अपना घर रहने के लिए ऑफर किया जा रहा है. साथ ही अपने घर की नेमप्लेट पर राहुल गांधी का नाम लगाया जा रहा है. दरअलस कांग्रेस द्वारा राहुल गांधी का बंगला खाली कराए जाने के बाद मेरा घर राहुल का घर कैंपेन चलाया जा रहा है. राहुल गांधी की सांसदी समाप्त करने के बाद उन्हें बंगला खाली करने का नोटिस दिया था. वहीं कांग्रेस के इस कैंपेन पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने निशाना साधा है.
कांग्रेस नेताओं द्वारा चलाया जा रहा अभियान: कांग्रेस नेताओं द्वारा प्रदेश में 'मेरा घर राहुल का घर' कैंपेन के तहत अपने घर की नेमप्लेट पर राहुल गांधी का नाम लगाया जा रहा है. उधर दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी की संसदीय सदस्यता खत्म करने के बाद बंगला खाली करने का नोटिस दिए जाने पर ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि आप जैसे उदार हृदय वाले लोगों के लिए तो पूरा देश ही परिवार है. वसुधैव कुटुम्बकम् की यही भावना हमारे देश का मूल चरित्र है. राहुल गांधी मेरा घर आपका घर है. मैं अपने घर में आपका स्वागत करता हूं और अपना सौभाग्य मानूंगा यदि आप मेरे घर में आकर रहेंगे.
बीजेपी ने किया पलटवार: उधर कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे 'मेरा घर राहुल का घर' कैंपेन को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया हैं. उन्होंने कहा कि यह चाटुकारिता है. सिर्फ उन्होंने जो किया है उसको विषयांतर करने की कोशिश है. न्यायलय से ऊपर गांधी परिवार को साबित करने की कोशिश की जा रही है. इसे जनता अच्छे से समझती है. कांग्रेस ने इसके पहले कभी गरीबों के लिए अभियान नहीं चलाया. कभी नहीं कहा कि मेरा घर गरीब का घर. नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा कि पूरी कांग्रेस सिर्फ सोशल मीडिया पर चल रही है. कमलनाथ की सभी बैठकें उनके बंगले पर ही होती हैं. वे कभी इससे बाहर निकलते नहीं. यहां तक की कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस की ही बैठकें नहीं होती.