भोपाल। शिवराज मंत्रिमंडल का गठन तो हो गया, लेकिन 1 हफ्ते से ज्यादा वक्त बीत जाने के बाद भी मंत्रियों के विभागों का फैसला नहीं हो पाया है. इसी तरह का हाल प्रशासनिक मशीनरी का भी है. अशोकनगर कलेक्टर 11 दिन पहले रिटायर हो चुके हैं, लेकिन ग्वालियर- चंबल इलाके में सिंधिया के हस्तक्षेप के कारण अभी तक कलेक्टर का नाम तय नहीं हो पाया है. इन परिस्थितियों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज पर तंज कसा है.
-
मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार के 8 दिन पूरे हुए। विभाग आवंटन के लिए सीएम का वर्कआउट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा। क्या टाइगर नख-दंत विहीन, दीन-हीन हो चुका है ? देखते हैं कौन अपनी टेरेटरी छोड़कर भागता है !
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार के 8 दिन पूरे हुए। विभाग आवंटन के लिए सीएम का वर्कआउट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा। क्या टाइगर नख-दंत विहीन, दीन-हीन हो चुका है ? देखते हैं कौन अपनी टेरेटरी छोड़कर भागता है !
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 10, 2020मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार के 8 दिन पूरे हुए। विभाग आवंटन के लिए सीएम का वर्कआउट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा। क्या टाइगर नख-दंत विहीन, दीन-हीन हो चुका है ? देखते हैं कौन अपनी टेरेटरी छोड़कर भागता है !
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 10, 2020
विभागों के बंटवारे को लेकर शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए दिग्विजय ने पूछा है कि, 'सीएम का वर्कआउट खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. क्या टाइगर नख, दंत विहीन दीन हीन हो चुका है. देखते हैं कौन अपनी टेरटरी छोड़कर भागता है'. उन्होंने कहा है कि, यह विभागों के बंटवारे का झगड़ा नहीं, लूट के बंटवारे का झगड़ा है. परिवहन,एक्साइज और शहरी विकास आदि सिंधिया नहीं छोड़ना चाहेंगे.
-
३० जून को अशोकनगर ज़िला कलेक्टर सेवा निवृत्त हो गयी हैं लेकिन सिंधिया जी को सही अधिकारी नहीं मिल रहा है जो प्रशांत जी व पाराशर जी की छानबीन में पास हो जाए। शिवराज जी मुख्य सचिव जी ११ दिनों से अशोकनगर ज़िला प्रशासन बिना कलेक्टर के हैं। “Tiger” शिवराज इतना मत डरो।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">३० जून को अशोकनगर ज़िला कलेक्टर सेवा निवृत्त हो गयी हैं लेकिन सिंधिया जी को सही अधिकारी नहीं मिल रहा है जो प्रशांत जी व पाराशर जी की छानबीन में पास हो जाए। शिवराज जी मुख्य सचिव जी ११ दिनों से अशोकनगर ज़िला प्रशासन बिना कलेक्टर के हैं। “Tiger” शिवराज इतना मत डरो।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 11, 2020३० जून को अशोकनगर ज़िला कलेक्टर सेवा निवृत्त हो गयी हैं लेकिन सिंधिया जी को सही अधिकारी नहीं मिल रहा है जो प्रशांत जी व पाराशर जी की छानबीन में पास हो जाए। शिवराज जी मुख्य सचिव जी ११ दिनों से अशोकनगर ज़िला प्रशासन बिना कलेक्टर के हैं। “Tiger” शिवराज इतना मत डरो।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 11, 2020
उन्होंने 30 जून को अशोकनगर कलेक्टर के सेवानिवृत्त होने के बाद भी अभी तक अधिकारी का चयन ना होने पर सिंधिया को आड़े हाथों लिया है और शिवराज को कहा है कि, 'टाइगर शिवराज इतना मत डरो' पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर खिला है कि, मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार के 8 दिन पूरे हुए. विभाग आवंटन के लिए सीएम का वर्कआउट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा. विभागों के बंटवारे को लेकर पूरी बीजेपी दिल्ली से ले कर भोपाल में 'वर्कआउट' चल रहा है.
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, '30 जून को अशोकनगर कलेक्टर सेवा निवृत्त हो गई हैं. लेकिन सिंधिया जी को सही अधिकारी नहीं मिल रहा है, जो प्रशांत जी और पाराशर जी की छानबीन में पास हो जाए. शिवराज जी, मुख्य सचिव जी 11 दिनों से अशोकनगर जिला प्रशासन बिना कलेक्टर के हैं'.