भोपाल। कोरोना के संक्रमण से जूझ रहे मध्यप्रदेश में विपक्ष सरकार पर हमलावर है, बिना मंत्रिमंडल वाली शिवराज सरकार पर कांग्रेस बार-बार तंज कस रही है और मंत्रिमंडल के गठन की बात कह रही है. वहीं कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह कभी शिवराज सिंह तो कभी पीएम मोदी पर तंज तंज कस रहे हैं.
-
मोदी जी सभी के साथ समान व्यवहार होना चाहिये। यदि आप २४ मार्च को संपूर्ण लोकडाउन करने के लिये ४ घंटों के बजाय २० मार्च के देश को दिये गये संदेश में ४ दिन दे देते जैसा कि अन्य देशों में हुआ है तो यह समस्या खड़ी नहीं होती। लेकिन आप उस मनोवृत्ति के हो गये हैं
— digvijaya singh (@digvijaya_28) April 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
“मैं और मेरी मर्ज़ी”
">मोदी जी सभी के साथ समान व्यवहार होना चाहिये। यदि आप २४ मार्च को संपूर्ण लोकडाउन करने के लिये ४ घंटों के बजाय २० मार्च के देश को दिये गये संदेश में ४ दिन दे देते जैसा कि अन्य देशों में हुआ है तो यह समस्या खड़ी नहीं होती। लेकिन आप उस मनोवृत्ति के हो गये हैं
— digvijaya singh (@digvijaya_28) April 19, 2020
“मैं और मेरी मर्ज़ी”मोदी जी सभी के साथ समान व्यवहार होना चाहिये। यदि आप २४ मार्च को संपूर्ण लोकडाउन करने के लिये ४ घंटों के बजाय २० मार्च के देश को दिये गये संदेश में ४ दिन दे देते जैसा कि अन्य देशों में हुआ है तो यह समस्या खड़ी नहीं होती। लेकिन आप उस मनोवृत्ति के हो गये हैं
— digvijaya singh (@digvijaya_28) April 19, 2020
“मैं और मेरी मर्ज़ी”
दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा कि पीएम मोदी सभी के साथ समान व्यवहार होना चाहिए, यदि आप 24 मार्च को संपूर्ण लॉकडाउन करने के लिये 4 घंटों की बजाए 20 मार्च को देश को दिए गए संदेश में 4 दिन दे देते, जैसा की दूसरे देशों में हुआ है तो ये समस्या खड़ी नहीं होती, लेकिन आप उस मनोवृत्ति के हो गये हैं. 'मैं और मेरी मर्ज़ी'
दिग्विजय सिंह ने लॉकडाउन के वक्त पीएम मोदी के 4 बार राष्ट्र के नाम दिए संबोधन पर तंज कसा है, उन्होंने कहा कि 4 घंटे की बजाए वे पहले ही देश को बता देते तो अच्छा रहता.