ETV Bharat / state

चुनाव आयोग पहुंचे दिग्विजय सिंह, प्रशासन के दुरुपयोग को लेकर दर्ज कराई शिकायत - Shivraj Singh Temperary CM

पूर्व मुख्यंत्री दिग्विजय सिंह आज चुनाव आयोग पहुंचे. जहां उन्होंने चुनाव आयोग में प्रशासनिक तंत्र और खासकर पुलिस के दुरुपयोग की शिकायत दर्ज कराई है.

Digvijay Singh
दिग्विजय सिंह
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 5:37 PM IST

Updated : Oct 16, 2020, 7:28 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में उपचुनाव की सरगर्मी के बीच शुक्रवार को कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह चुनाव आयोग पहुंचे. कांग्रेस सांसद ने चुनाव आयोग में प्रशासनिक तंत्र और खासकर पुलिस के दुरुपयोग की शिकायत दर्ज कराई है. दिग्विजय सिंह ने कहा है कि यह चुनाव ऐसी परिस्थितियों में हो रहे हैं कि इस उपचुनाव से तय होना है कि मौजूदा सरकार रहेगी कि नहीं रहेगी.

दिग्विजय सिंह पहुंचे चुनाव आयोग

इन परिस्थितियों में जिन बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 2 साल पहले कांग्रेस में रहे उन 26 लोगों का विरोध किया था, जो आज बीजेपी के उम्मीदवार बन गए हैं. उसको लेकर बीजेपी को डर है कि कहीं बीजेपी कार्यकर्ता उनका प्रचार करेंगे या नहीं. इसलिए पूरा प्रशासनिक तंत्र और विशेष तौर पर पुलिस बीजेपी का प्रचार कर रही है. उन्होंने कहा है कि भले ही कांग्रेस के 26 पूर्व विधायकों ने अपने आप को बेच दिया हो, लेकिन हमें भरोसा है कि मुख्य सचिव से लेकर चपरासी तक और डीजीपी से लेकर सिपाही तक अपने आप को नहीं बेचेंगे और हम ऐसे अधिकारियों, कर्मचारियों की सूची बना रहे हैं.

पढ़ें:विजयवर्गीय के चुन्नू-मुन्नू वाले बयान पर कांग्रेस का पलटवार, 2018 में BJP को चुनाव हराने का लगाया आरोप

शिवराज सिंह टेंपरेरी सीएम

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में पहली बार ऐसे चुनाव हो रहे हैं. इन उपचुनाव से तय होगा कि मौजूदा सरकार रहेगी या नहीं. यह बात खुद शिवराज सिंह कह चुके हैं कि वे अभी टेंपरेरी मुख्यमंत्री हैं, उन्हें चुनाव जिताकर परमानेंट बनाइए. तो ऐसे महत्वपूर्ण चुनाव में स्टेट्स बहुत ऊंचे हैं, सरकार रहेगी की जाएगी, यह चुनाव पर निर्भर करेगा. इन चुनावों में 28 में से 26 उम्मीदवार वह हैं, जो कांग्रेस से बीजेपी में गए और उनके उम्मीदवार बन गए, जिनका लगभग पौने दो साल पहले बीजेपी ने विरोध किया था. उनके खिलाफ पोस्टर बैनर लगाए थे और पर्चे बांटे थे, उनको बेईमान और भ्रष्टाचारी कहा था, अब वही बीजेपी के उम्मीदवार हो गए हैं.

पढ़ें: कांग्रेस के बयान पर CM शिवराज सिंह का पलटवार, कहा- 'कांग्रेस निर्णय नहीं ले पा रही कि शिवराज हैं कौन'

क्या हैं शिकायतें

दिग्विजय सिंह की शिकायत के मुताबिक ऐसी परिस्थितियों में इन प्रत्याशियों और शिवराज सिंह को डर लग रहा है कि कहीं बीजेपी के कार्यकर्ता इनका प्रचार करेंगे कि नहीं. इसलिए सरकारी अधिकारी, कर्मचारी और विशेषकर पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस के थानेदार कांग्रेस समर्थक और विशेष तौर पर दलित वर्ग को डरा धमका रहे हैं. इसके कई प्रमाण हमारे पास हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा कि दिमनी में कांग्रेस उम्मीदवार के भाई को बुरी तरह पीटा गया. सुमावली में कांग्रेस कार्यकर्ता की गाड़ी तोड़ दी गई और घर में तोड़फोड़ की गई. ऑडियो क्लिप सामने आया है, जिसमें उम्मीदवार मां बहन की गालियां दे रहा है. इसी तरह से शिवपुरी जिले के करैरा विधानसभा के दिन रात थानेदार की रोज शिकायतें आ रही हैं. इसी तरह थानेदार खुलेआम बीजेपी को वोट दे रहा है. दिग्विजय सिंह ने कहा, यह सारी शिकायतें हमने चुनाव आयोग से की हैं. हमें यह भी सूचित किया है कि विशेष तौर पर एक आईएएस को नियुक्त किया गया है, जो हर शिकायत की 24 घंटे में रिपोर्ट लेगा.

भोपाल। मध्यप्रदेश में उपचुनाव की सरगर्मी के बीच शुक्रवार को कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह चुनाव आयोग पहुंचे. कांग्रेस सांसद ने चुनाव आयोग में प्रशासनिक तंत्र और खासकर पुलिस के दुरुपयोग की शिकायत दर्ज कराई है. दिग्विजय सिंह ने कहा है कि यह चुनाव ऐसी परिस्थितियों में हो रहे हैं कि इस उपचुनाव से तय होना है कि मौजूदा सरकार रहेगी कि नहीं रहेगी.

दिग्विजय सिंह पहुंचे चुनाव आयोग

इन परिस्थितियों में जिन बीजेपी कार्यकर्ताओं ने 2 साल पहले कांग्रेस में रहे उन 26 लोगों का विरोध किया था, जो आज बीजेपी के उम्मीदवार बन गए हैं. उसको लेकर बीजेपी को डर है कि कहीं बीजेपी कार्यकर्ता उनका प्रचार करेंगे या नहीं. इसलिए पूरा प्रशासनिक तंत्र और विशेष तौर पर पुलिस बीजेपी का प्रचार कर रही है. उन्होंने कहा है कि भले ही कांग्रेस के 26 पूर्व विधायकों ने अपने आप को बेच दिया हो, लेकिन हमें भरोसा है कि मुख्य सचिव से लेकर चपरासी तक और डीजीपी से लेकर सिपाही तक अपने आप को नहीं बेचेंगे और हम ऐसे अधिकारियों, कर्मचारियों की सूची बना रहे हैं.

पढ़ें:विजयवर्गीय के चुन्नू-मुन्नू वाले बयान पर कांग्रेस का पलटवार, 2018 में BJP को चुनाव हराने का लगाया आरोप

शिवराज सिंह टेंपरेरी सीएम

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा है कि भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में पहली बार ऐसे चुनाव हो रहे हैं. इन उपचुनाव से तय होगा कि मौजूदा सरकार रहेगी या नहीं. यह बात खुद शिवराज सिंह कह चुके हैं कि वे अभी टेंपरेरी मुख्यमंत्री हैं, उन्हें चुनाव जिताकर परमानेंट बनाइए. तो ऐसे महत्वपूर्ण चुनाव में स्टेट्स बहुत ऊंचे हैं, सरकार रहेगी की जाएगी, यह चुनाव पर निर्भर करेगा. इन चुनावों में 28 में से 26 उम्मीदवार वह हैं, जो कांग्रेस से बीजेपी में गए और उनके उम्मीदवार बन गए, जिनका लगभग पौने दो साल पहले बीजेपी ने विरोध किया था. उनके खिलाफ पोस्टर बैनर लगाए थे और पर्चे बांटे थे, उनको बेईमान और भ्रष्टाचारी कहा था, अब वही बीजेपी के उम्मीदवार हो गए हैं.

पढ़ें: कांग्रेस के बयान पर CM शिवराज सिंह का पलटवार, कहा- 'कांग्रेस निर्णय नहीं ले पा रही कि शिवराज हैं कौन'

क्या हैं शिकायतें

दिग्विजय सिंह की शिकायत के मुताबिक ऐसी परिस्थितियों में इन प्रत्याशियों और शिवराज सिंह को डर लग रहा है कि कहीं बीजेपी के कार्यकर्ता इनका प्रचार करेंगे कि नहीं. इसलिए सरकारी अधिकारी, कर्मचारी और विशेषकर पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस के थानेदार कांग्रेस समर्थक और विशेष तौर पर दलित वर्ग को डरा धमका रहे हैं. इसके कई प्रमाण हमारे पास हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा कि दिमनी में कांग्रेस उम्मीदवार के भाई को बुरी तरह पीटा गया. सुमावली में कांग्रेस कार्यकर्ता की गाड़ी तोड़ दी गई और घर में तोड़फोड़ की गई. ऑडियो क्लिप सामने आया है, जिसमें उम्मीदवार मां बहन की गालियां दे रहा है. इसी तरह से शिवपुरी जिले के करैरा विधानसभा के दिन रात थानेदार की रोज शिकायतें आ रही हैं. इसी तरह थानेदार खुलेआम बीजेपी को वोट दे रहा है. दिग्विजय सिंह ने कहा, यह सारी शिकायतें हमने चुनाव आयोग से की हैं. हमें यह भी सूचित किया है कि विशेष तौर पर एक आईएएस को नियुक्त किया गया है, जो हर शिकायत की 24 घंटे में रिपोर्ट लेगा.

Last Updated : Oct 16, 2020, 7:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.