भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आदमपुर छावनी में प्रस्तावित स्लॉटर हाउस को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ के लिए पत्र लिखा है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि जिंसी चौराहे पर स्थित स्लॉटर हाउस को अत्याधुनिक बनाया जाए और आदमपुर छावनी में प्रस्तावित स्लाटर हाउस की जगह आधुनिक गौशाला का निर्माण किया जाए.
सीएम को लिखे पत्र में उन्होंने जानकारी दी है कि 'आदमपुर छावनी में प्रस्तावित स्लाटर हाउस के आस- पास प्रसिद्ध कंकाली मंदिर और अन्य धार्मिक स्थल होने के कारण उन्होंने नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह से अनुरोध कर स्लाटर हाउस का निर्माण कार्य रोके जाने की मांग की थी, जिसे रोक दिया गया. मेरी आपसे मांग है कि जिंसी चौराहे पर स्थित स्लाटर हाउस को शहर से बाहर ले जाने की बजाए उसे अत्याधुनिक बनाए साथ ही आदमपुर छावनी में प्रस्तावित स्लाटर हाउस की जगह आधुनिक गौशाला बनाए, तो बेहतर होगा', दिग्विजय सिंह ने एनजीटी में जनता की तरफ से खुद पक्ष रखने की बात कही है और शासन से मांग की है कि शासन भी एनजीटी में 6 माह का समय मांगने के लिए अपील करें.
दिग्विजय सिंह ने पत्र में बताया कि भोपाल में संचालित स्लाटर हाउस को शहर के बाहर बनाने के लिए नगर निगम द्वारा आदमपुर छावनी के पास कंकाली माता मंदिर रोड ग्राम तरावली में कार्य प्रारंभ किया गया था, इस क्षेत्र में कंकाली माता का प्राचीन मंदिर और अन्य भी धार्मिक स्थल हैं, इस बात से जन भावनाओं को ठेस पहुंची और लोगों ने विरोध किया, पूर्व की बीजेपी सरकार का निर्णय जन भावनाओं के विरुद्ध था, इसलिए मेरी भी भावनाएं आहत हुई हैं. इसलिए मैंने 21 सितंबर को नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह को पत्र लिखकर निर्माण कार्य पर रोक लगाने का अनुरोध किया था. जन भावनाओं का ध्यान रखते हुए मंत्री जयवर्धन सिंह ने स्लाटर हाउस के निर्माण पर रोक लगा दी थी.
दिग्विजय सिंह ने आगे लिखा है कि 'भोपाल में कई सालों से जिंसी चौराहे के पास स्लॉटर हाउस चल रहा है. इसी स्लॉटर हाउस को अत्याधुनिक रूप देकर विस्तार किया जा सकता है, जो पर्यावरण की दृष्टि से अनुकूल होगा.