ETV Bharat / state

दिग्विजय ने सीएम को लिखा पत्र, की कत्लखाने को आधुनिक बनाने की मांग

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भोपाल के स्लाटर हाउस को लेकर सीएम कमलनाथ से मांग की है, उनकी मांग है कि जिंसी चौराहे के स्लाटर हाउस को आधुनिक किया जाए और कत्लखाने की नई प्रस्तावित जमीन पर अत्याधुनिक गौशाला का निर्माण किया जाए.

फाइल फोटो
author img

By

Published : Oct 12, 2019, 5:29 PM IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आदमपुर छावनी में प्रस्तावित स्लॉटर हाउस को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ के लिए पत्र लिखा है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि जिंसी चौराहे पर स्थित स्लॉटर हाउस को अत्याधुनिक बनाया जाए और आदमपुर छावनी में प्रस्तावित स्लाटर हाउस की जगह आधुनिक गौशाला का निर्माण किया जाए.

सीएम को लिखे पत्र में उन्होंने जानकारी दी है कि 'आदमपुर छावनी में प्रस्तावित स्लाटर हाउस के आस- पास प्रसिद्ध कंकाली मंदिर और अन्य धार्मिक स्थल होने के कारण उन्होंने नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह से अनुरोध कर स्लाटर हाउस का निर्माण कार्य रोके जाने की मांग की थी, जिसे रोक दिया गया. मेरी आपसे मांग है कि जिंसी चौराहे पर स्थित स्लाटर हाउस को शहर से बाहर ले जाने की बजाए उसे अत्याधुनिक बनाए साथ ही आदमपुर छावनी में प्रस्तावित स्लाटर हाउस की जगह आधुनिक गौशाला बनाए, तो बेहतर होगा', दिग्विजय सिंह ने एनजीटी में जनता की तरफ से खुद पक्ष रखने की बात कही है और शासन से मांग की है कि शासन भी एनजीटी में 6 माह का समय मांगने के लिए अपील करें.

Digvijay Singh demand
पत्र की कॉपी

दिग्विजय सिंह ने पत्र में बताया कि भोपाल में संचालित स्लाटर हाउस को शहर के बाहर बनाने के लिए नगर निगम द्वारा आदमपुर छावनी के पास कंकाली माता मंदिर रोड ग्राम तरावली में कार्य प्रारंभ किया गया था, इस क्षेत्र में कंकाली माता का प्राचीन मंदिर और अन्य भी धार्मिक स्थल हैं, इस बात से जन भावनाओं को ठेस पहुंची और लोगों ने विरोध किया, पूर्व की बीजेपी सरकार का निर्णय जन भावनाओं के विरुद्ध था, इसलिए मेरी भी भावनाएं आहत हुई हैं. इसलिए मैंने 21 सितंबर को नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह को पत्र लिखकर निर्माण कार्य पर रोक लगाने का अनुरोध किया था. जन भावनाओं का ध्यान रखते हुए मंत्री जयवर्धन सिंह ने स्लाटर हाउस के निर्माण पर रोक लगा दी थी.

दिग्विजय सिंह ने आगे लिखा है कि 'भोपाल में कई सालों से जिंसी चौराहे के पास स्लॉटर हाउस चल रहा है. इसी स्लॉटर हाउस को अत्याधुनिक रूप देकर विस्तार किया जा सकता है, जो पर्यावरण की दृष्टि से अनुकूल होगा.

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आदमपुर छावनी में प्रस्तावित स्लॉटर हाउस को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ के लिए पत्र लिखा है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि जिंसी चौराहे पर स्थित स्लॉटर हाउस को अत्याधुनिक बनाया जाए और आदमपुर छावनी में प्रस्तावित स्लाटर हाउस की जगह आधुनिक गौशाला का निर्माण किया जाए.

सीएम को लिखे पत्र में उन्होंने जानकारी दी है कि 'आदमपुर छावनी में प्रस्तावित स्लाटर हाउस के आस- पास प्रसिद्ध कंकाली मंदिर और अन्य धार्मिक स्थल होने के कारण उन्होंने नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह से अनुरोध कर स्लाटर हाउस का निर्माण कार्य रोके जाने की मांग की थी, जिसे रोक दिया गया. मेरी आपसे मांग है कि जिंसी चौराहे पर स्थित स्लाटर हाउस को शहर से बाहर ले जाने की बजाए उसे अत्याधुनिक बनाए साथ ही आदमपुर छावनी में प्रस्तावित स्लाटर हाउस की जगह आधुनिक गौशाला बनाए, तो बेहतर होगा', दिग्विजय सिंह ने एनजीटी में जनता की तरफ से खुद पक्ष रखने की बात कही है और शासन से मांग की है कि शासन भी एनजीटी में 6 माह का समय मांगने के लिए अपील करें.

Digvijay Singh demand
पत्र की कॉपी

दिग्विजय सिंह ने पत्र में बताया कि भोपाल में संचालित स्लाटर हाउस को शहर के बाहर बनाने के लिए नगर निगम द्वारा आदमपुर छावनी के पास कंकाली माता मंदिर रोड ग्राम तरावली में कार्य प्रारंभ किया गया था, इस क्षेत्र में कंकाली माता का प्राचीन मंदिर और अन्य भी धार्मिक स्थल हैं, इस बात से जन भावनाओं को ठेस पहुंची और लोगों ने विरोध किया, पूर्व की बीजेपी सरकार का निर्णय जन भावनाओं के विरुद्ध था, इसलिए मेरी भी भावनाएं आहत हुई हैं. इसलिए मैंने 21 सितंबर को नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह को पत्र लिखकर निर्माण कार्य पर रोक लगाने का अनुरोध किया था. जन भावनाओं का ध्यान रखते हुए मंत्री जयवर्धन सिंह ने स्लाटर हाउस के निर्माण पर रोक लगा दी थी.

दिग्विजय सिंह ने आगे लिखा है कि 'भोपाल में कई सालों से जिंसी चौराहे के पास स्लॉटर हाउस चल रहा है. इसी स्लॉटर हाउस को अत्याधुनिक रूप देकर विस्तार किया जा सकता है, जो पर्यावरण की दृष्टि से अनुकूल होगा.

Intro:भोपाल।पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आदमपुर छावनी में प्रस्तावित स्लॉटर हाउस को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ के लिए पत्र लिखा है।अपने पत्र में उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ को जानकारी देते हुए बताया है कि आदमपुर छावनी में प्रस्तावित स्लाटर हाउस के आसपास प्रसिद्ध कंकाली मंदिर और अन्य धार्मिक स्थल होने के कारण उन्होंने नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह से अनुरोध कर स्लाटर हाउस का निर्माण कार्य रोके जाने की मांग की थी। जो मंत्री के निर्देश पर रोक दिया गया है। मेरी आपसे मांग है कि जिंसी चौराहे पर स्थित स्लाटर हाउस को शहर से बाहर ले जाने के लिए यह प्रक्रिया शुरू की गई थी ।लेकिन अगर सरकार इसी स्लॉटर हाउस को अत्याधुनिक बनाए और आदमपुर छावनी में प्रस्तावित स्लाटर हाउस की जगह आधुनिक गौशाला बना बनाए तो बेहतर होगा। उन्होंने एनजीटी में जनता की तरफ से खुद पक्ष रखने की बात कही है और शासन से मांग की है कि शासन भी एनजीटी में 6 महीने का समय मांगने के लिए अपील करें।Body:मुख्यमंत्री कमलनाथ को लिखे अपने पत्र में दिग्विजय सिंह ने कहा है कि भोपाल में संचालित स्लाटर हाउस को शहर के बाहर बनाने के लिए नगर निगम द्वारा आदमपुर छावनी के पास कंकाली माता मंदिर रोड ग्राम तरावली में कार्य प्रारंभ किया गया था। इस क्षेत्र में कंकाली माता का प्राचीन मंदिर और अन्य भी धार्मिक स्थल हैं ।इस बात से जन भावनाओं को ठेस पहुंची और लोगों ने विरोध किया। पूर्ववर्ती भाजपा सरकार का निर्णय जन भावनाओं के विरुद्ध था, इसलिए मेरी भी भावनाएं आहत हुई। इसलिए मैंने 21 सितंबर को नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह को पत्र लिखकर निर्माण कार्य पर रोक लगाने का अनुरोध किया था। जन भावनाओं का ध्यान रखते हुए मंत्री जयवर्धन सिंह ने स्लाटर हाउस के निर्माण पर रोक लगा दी थी।

दिग्विजय सिंह ने आगे लिखा है कि भोपाल में कई सालों से जिंसी चौराहे के पास स्लॉटर हाउस चल रहा है। इसी स्लॉटरहाउस को अत्याधुनिक रूप देकर विस्तार किया जा सकता है।जो पर्यावरण की दृष्टि से अनुकूल होगा। मैं स्वयं एनजीटी में इंटर वेटर के रूप में जन समुदाय के पक्ष रखने जा रहा हूं । मैं चाहता हूं कि शासन भी एनजीटी में पुराने स्लॉटरहाउस को आधुनिक स्वरूप देकर नवीनीकरण के लिए 6 माह का समय प्रदान करने की अपील करें।Conclusion:दिग्विजय सिंह ने आगे मुख्यमंत्री को सुझाव दिया है कि इन परिस्थितियों को देखते हुए आदमपुर छावनी में प्रस्तावित स्लॉटर हाउस की स्वीकृति निरस्त करने एवं जिंसी चौराहे में पूर्व से बने स्लाटर हाउस के विस्तार एवं आधुनिकीकरण की कार्यवाही की जाना चाहिए। क्योंकि मौजूदा प्रस्तावित स्थल प्रसिद्ध कंकाली मंदिर और अन्य मंदिरों के पास है। इसलिए यहां अत्याधुनिक गौशाला खोली जानी चाहिए। मेरा अनुरोध है कि राज्य शासन की ओर से स्लाटर हाउस के विषय में एनजीटी में पक्ष रखने के लिए 6 माह का समय मांगने की अपील हेतु दिशा निर्देश जारी करें।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.