ETV Bharat / state

मंत्रियों के विभाग बंटवारे पर दिग्विजय सिंह का तंज, 11 दिनों के वर्कआउट के बाद हुआ लूट का बंटवारा - 11 दिनों के बाद मंत्रियों के विभागों का बंटवारा

मंत्रिमंडल विस्तार के 11वें दिन मंत्रियों के विभागों को विभाग मिल गया है. विभाग बंटवारे के साथ ही फेरबदल भी किया गया है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से स्वास्थ्य विभाग लेकर सिंधिया समर्थक प्रभुराम चौधरी को दिया गया है. साथ ही विभागों के बंटवारे में भी सिंधिया समर्थकों का दबदबा रहा. जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने तंज कसा है.

Digvijay Singh
दिग्विजय सिंह
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 11:29 AM IST

भोपाल। मंत्रिमंडल विस्तार के 11वें दिन मंत्रियों के विभागों को विभाग मिल गया है. विभाग बंटवारे के साथ ही फेरबदल भी किया गया है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से स्वास्थ्य विभाग लेकर सिंधिया समर्थक प्रभुराम चौधरी को दिया गया है. साथ ही विभागों के बंटवारे में भी सिंधिया समर्थकों का दबदबा रहा. जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने तंज कसा है.

  • आख़िर 11 दिनों के ‘वर्कआउट’के बाद लूट का बँटवारा हो गया। परिवहन, राजस्व जलसंसाधन आदि गये भगोड़ों को और एक्साइज़ शहरी विकास गये भाजपा को। देखते हैं 3 महीने की अंतरिम सरकार कितना अपना भला करती है और कितना जनता का। यह भी देखना है इस अंतरिम मंत्रिमंडल की कितनी बात अधिकारी मानते हैं।

    — digvijaya singh (@digvijaya_28) July 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा कि- आखिर 11 दिनों के 'वर्कआउट' के बाद लूट का बंटवारा हो गया. परिवहन, राजस्व, जल संसाधन आदि गये भगोड़ों को और एक्साइज शहरी विकास गये बीजेपी को. देखते हैं तीन महीने की अंतरिम सरकार कितना अपना भला करती है और कितना जनता का. ये भी देखना है कि इस अंतरिम मंत्रिमंडल की कितनी बात अधिकारी मानते हैं.

  • परिवहन और राजस्व विभाग में सिंधिया जी की इतनी रुचि क्यों है? समझदार लोग समझते हैं।

    — digvijaya singh (@digvijaya_28) July 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसते हुए लिखा कि- परिवहन एवं राजस्व विभाग में सिंधिया को इतनी रुचि क्यों है. समझदार लोग समझते हैं.

दो जुलाई को राजभवन में प्रभारी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई थी. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही विभागों का बंटवारा हो जाएगा, लेकिन विभागों के बंटवारे को लेकर चल रहे खींचतान में 11 दिन लग गए है.

भोपाल। मंत्रिमंडल विस्तार के 11वें दिन मंत्रियों के विभागों को विभाग मिल गया है. विभाग बंटवारे के साथ ही फेरबदल भी किया गया है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से स्वास्थ्य विभाग लेकर सिंधिया समर्थक प्रभुराम चौधरी को दिया गया है. साथ ही विभागों के बंटवारे में भी सिंधिया समर्थकों का दबदबा रहा. जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने तंज कसा है.

  • आख़िर 11 दिनों के ‘वर्कआउट’के बाद लूट का बँटवारा हो गया। परिवहन, राजस्व जलसंसाधन आदि गये भगोड़ों को और एक्साइज़ शहरी विकास गये भाजपा को। देखते हैं 3 महीने की अंतरिम सरकार कितना अपना भला करती है और कितना जनता का। यह भी देखना है इस अंतरिम मंत्रिमंडल की कितनी बात अधिकारी मानते हैं।

    — digvijaya singh (@digvijaya_28) July 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा कि- आखिर 11 दिनों के 'वर्कआउट' के बाद लूट का बंटवारा हो गया. परिवहन, राजस्व, जल संसाधन आदि गये भगोड़ों को और एक्साइज शहरी विकास गये बीजेपी को. देखते हैं तीन महीने की अंतरिम सरकार कितना अपना भला करती है और कितना जनता का. ये भी देखना है कि इस अंतरिम मंत्रिमंडल की कितनी बात अधिकारी मानते हैं.

  • परिवहन और राजस्व विभाग में सिंधिया जी की इतनी रुचि क्यों है? समझदार लोग समझते हैं।

    — digvijaya singh (@digvijaya_28) July 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसते हुए लिखा कि- परिवहन एवं राजस्व विभाग में सिंधिया को इतनी रुचि क्यों है. समझदार लोग समझते हैं.

दो जुलाई को राजभवन में प्रभारी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई थी. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही विभागों का बंटवारा हो जाएगा, लेकिन विभागों के बंटवारे को लेकर चल रहे खींचतान में 11 दिन लग गए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.