भोपाल। मंत्रिमंडल विस्तार के 11वें दिन मंत्रियों के विभागों को विभाग मिल गया है. विभाग बंटवारे के साथ ही फेरबदल भी किया गया है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से स्वास्थ्य विभाग लेकर सिंधिया समर्थक प्रभुराम चौधरी को दिया गया है. साथ ही विभागों के बंटवारे में भी सिंधिया समर्थकों का दबदबा रहा. जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने तंज कसा है.
-
आख़िर 11 दिनों के ‘वर्कआउट’के बाद लूट का बँटवारा हो गया। परिवहन, राजस्व जलसंसाधन आदि गये भगोड़ों को और एक्साइज़ शहरी विकास गये भाजपा को। देखते हैं 3 महीने की अंतरिम सरकार कितना अपना भला करती है और कितना जनता का। यह भी देखना है इस अंतरिम मंत्रिमंडल की कितनी बात अधिकारी मानते हैं।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आख़िर 11 दिनों के ‘वर्कआउट’के बाद लूट का बँटवारा हो गया। परिवहन, राजस्व जलसंसाधन आदि गये भगोड़ों को और एक्साइज़ शहरी विकास गये भाजपा को। देखते हैं 3 महीने की अंतरिम सरकार कितना अपना भला करती है और कितना जनता का। यह भी देखना है इस अंतरिम मंत्रिमंडल की कितनी बात अधिकारी मानते हैं।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 13, 2020आख़िर 11 दिनों के ‘वर्कआउट’के बाद लूट का बँटवारा हो गया। परिवहन, राजस्व जलसंसाधन आदि गये भगोड़ों को और एक्साइज़ शहरी विकास गये भाजपा को। देखते हैं 3 महीने की अंतरिम सरकार कितना अपना भला करती है और कितना जनता का। यह भी देखना है इस अंतरिम मंत्रिमंडल की कितनी बात अधिकारी मानते हैं।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 13, 2020
दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा कि- आखिर 11 दिनों के 'वर्कआउट' के बाद लूट का बंटवारा हो गया. परिवहन, राजस्व, जल संसाधन आदि गये भगोड़ों को और एक्साइज शहरी विकास गये बीजेपी को. देखते हैं तीन महीने की अंतरिम सरकार कितना अपना भला करती है और कितना जनता का. ये भी देखना है कि इस अंतरिम मंत्रिमंडल की कितनी बात अधिकारी मानते हैं.
-
परिवहन और राजस्व विभाग में सिंधिया जी की इतनी रुचि क्यों है? समझदार लोग समझते हैं।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 13, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">परिवहन और राजस्व विभाग में सिंधिया जी की इतनी रुचि क्यों है? समझदार लोग समझते हैं।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 13, 2020परिवहन और राजस्व विभाग में सिंधिया जी की इतनी रुचि क्यों है? समझदार लोग समझते हैं।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) July 13, 2020
वहीं दिग्विजय सिंह ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसते हुए लिखा कि- परिवहन एवं राजस्व विभाग में सिंधिया को इतनी रुचि क्यों है. समझदार लोग समझते हैं.
दो जुलाई को राजभवन में प्रभारी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई थी. जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि जल्द ही विभागों का बंटवारा हो जाएगा, लेकिन विभागों के बंटवारे को लेकर चल रहे खींचतान में 11 दिन लग गए है.