भोपाल। भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी दिग्विजय सिंह बुधवार को अपने जनसंपर्क के दौरान फल व सब्जी विक्रेताओं से मिलने पहुंचे. दिग्विजय ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधाते हुए कहा कि 15 साल में मामा के राज में कुछ नहीं हुआ, केवल लच्छेदार भाषण दिए गए.
दिग्विजय ने सब्जी विक्रेताओं से शहर की तीनों सब्जी मंडियों में जमीन की व्यवस्था और सहकारी समिति बनाए जाने का वादा किया है. उन्होंने कहा कि अनाज खराब ना हो इसलिए मंडी के पास कोल्ड स्टोरेज बनाया जाएगा. साध्वी प्रज्ञा पर हमला करते हुए दिग्विजय ने कहा कि बीजेपी लोकसभा चुनाव जीतने के लिए नहीं लड़ रही है, बल्कि माहौल बिगाड़ने के लिए चुनाव लड़ रही है.
दिग्विजय की जनसभा में हजारों की संख्या में लोग मौजूद थी. लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के प्रत्याशी दिग्विजय सिंह लगातार चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं. वह एक दिन में दर्जनभर कार्यक्रम में शिरकत कर वोट देने की अपील कर रहे हैं.