भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज को नसीहत दी है. ये नसीहत मध्यप्रदेश में फैल रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर शिवराज सिंह चौहान द्वारा किए जा रहे प्रयासों की तारीफ करते हुए हैं.
दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज के लिए ट्वीट करते हुए कहा है कि सरकार ने गरीबों को तीन माह के अनाज देने का ऐलान तो कर दिया, लेकिन अभी तक कंट्रोल की दुकानों तक अनाज नहीं पहुंचा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने गरीबों के लिए अच्छा पैकेज दिया है, उसके क्रियान्वयन में समय लगता है, लेकिन सरकार को लालफीताशाही से ऊपर उठकर काम करना चाहिए.
-
लॉकडाउन में फँसे लोगों की मदद के लिए सरकार को ब्यूरोक्रेसी की पेचीदगियों से ऊपर उठकर काम करना होगा। लोगों को तीन दिन से राशन-पानी नही मिल रहा। कई शिकायतें हैं जहां ना राशन मिला ना पका भोजन। कृपया गौर करें सरकार। pic.twitter.com/GmytNFBv4o
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">लॉकडाउन में फँसे लोगों की मदद के लिए सरकार को ब्यूरोक्रेसी की पेचीदगियों से ऊपर उठकर काम करना होगा। लोगों को तीन दिन से राशन-पानी नही मिल रहा। कई शिकायतें हैं जहां ना राशन मिला ना पका भोजन। कृपया गौर करें सरकार। pic.twitter.com/GmytNFBv4o
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 28, 2020लॉकडाउन में फँसे लोगों की मदद के लिए सरकार को ब्यूरोक्रेसी की पेचीदगियों से ऊपर उठकर काम करना होगा। लोगों को तीन दिन से राशन-पानी नही मिल रहा। कई शिकायतें हैं जहां ना राशन मिला ना पका भोजन। कृपया गौर करें सरकार। pic.twitter.com/GmytNFBv4o
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 28, 2020
ये भी पढ़ें-दिग्विजय सिंह ने की अपील, 'लालफीताशाही से ऊपर उठकर काम करे सरकार'
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सरकार से अपील की है कि सरकार अलग-अलग जगह फंसे मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने का काम करें. उन्होंने कहा कि जेसलमेर में ही कई मजदूर फंसे हुए हैं. हालांकि, राजस्थान सरकार ने उनके लिए अच्छी व्यवस्था की है. सरकार ऐसे मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के पहले उनका मेडिकल टेस्ट कराए और नेगेटिव आने वाले मजदूरों को उनके घर पहुंचाए. बाकी बचे हुए मजदूरों को वहीं क्वॉरेंटाइन किया जाए, ताकि दूसरी जगह यह बीमारी न फैले.